HTML tutorial

प्रेस रिपोर्टर एसोसिएसन ने लोक कल्याण हेतु महामृत्युंजय जाप प्रारम्भ किया है।

Pahado Ki Goonj

देहरादून ,कन्नौज जनपद मुख्यालय के मकरन्द नगर के मो० सिहं वाहिनी मंदिर रोड पर स्थित प्रेस रिर्पोटर एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव मैसेज ब्यूरो (हि० दै०) एंव देश परदेश सन्देश (हि०दै०) के प्रधान सम्पादक राम कुमार सिंह कटियार के द्वारा अपने आवास पर लोक कल्याण हेतु महामृत्युंजय मंत्रो के जाप का कार्यक्रम 25 अगस्त ब्रहस्पतिवार से प्रारम्भ हो गया है। यह कार्यक्रम आचार्य पं० मधुसूदन शुक्ल( कन्नौज) ,के नेतृत्व मे आचार्य पं० आत्मप्रकाश अवस्थी (हमीरपुर) आचार्य पं० अनुराग तिवारी (गोंडा) आचार्य श्रीकान्त शुक्ल (कन्नौज ), आचार्य पं० शिवम मिश्र (ग्वालियर) के द्वारा विधिपूर्वक किया जा रहा है। कार्यक्रम के यजमान राम कुमार सिंह कटियार ने बताया कि महामृत्युंजय मंत्र का यह चतुर्थ वर्षीय कार्यक्रम है। कार्यक्रम के प्रबन्धक एंव मैसेज ब्यूरो के स्थानीय सम्पादक अमित कटियार ने बताया कि इन सभी पांचो आचार्यो के द्वारा 1,51,000 महामृत्युंजय मंत्रो का जाप किया जायेगा यह 13 दिवसीय कार्यक्रम है। कार्यक्रम के सहायक प्रबंन्धक विशाल कटियार ने बताया कि 4 सितम्बर दिन शनिवार को (वि० खं०) गुगरापुर के ग्राम लालपुर मे स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर मे इन आचार्यो द्वारा रूद्राभिषेक किया जायेगा एंव 5 सितंम्बर दिन रविवार को 24 घंटे का दुर्गा चालीसा पाठ का कार्यक्रम अन्य दूसरे आचार्यो के द्वारा किया जायेगा इसके बाद कन्याभोज का कार्यक्रम होगा कार्यक्रम मे सभी इष्टमित्रो,महानुभवो के उपस्थित होने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम मे स्मृति कटियार , सौम्या कटियार , भानुप्रताप के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।जीतमणि पैन्यूली सम्पादक पहाडोंकीगूँज का कहना है कि प्रेस को संवैधानिक व्यवस्था में दर्जा देने के लिए  भी इसमें सम्म्लित किया जाय।

Next Post

सोमवार को रखा जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत

देहरादून। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कि तिथि को लेकर हर वर्ष कृष्ण और शैव मतावलंबियों में संशय बना रहता है, तिथी को लेकर आपस में मतभेद होने के कारण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाती है, लेकिन साल 2021 में इस बार सभी जगह एक ही दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाई […]

You May Like