पौड़ी ,देहरादून,आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन ने आज अपने कैंप कार्यालय पौड़ी के वीसी कक्ष से देहरादून एवं हरिद्वार जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बीस सूत्री, पीएम किसान निधि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की अद्यतन प्रगति कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कार्य में तेजी लाना सुनिश्चत करें तथा अवमुक्त धनराशि को समय पर व्यय करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को गम्भीरता से लेगें। जिस हेतु उन्होने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही आयोजित शिविर एवं तहसील दिवसों में संबंधित संस्थान से किसानों की आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिये।
आयुक्त गढ़वाल मण्डल रमन ने अवमुक्त होने वाले शेष धनराशि की अभी से योजनाओं को प्लान बनाकर संपूर्ण तैयारी पूर्ण करें ताकि दिसम्बर माह से पहले योजना को धरातल पर लाने में सहुलियत मिल सकें। उन्होने बड़ी धनराशि वाले रेखीय विभाग के साथ मुख्य विकास अधिकारी को समन्यव बनाते हुए कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक लेते रहने के निर्देश दिये। वही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान लक्ष्य को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिये सौर स्वरोजगार योजना के तहत हरिद्वार एवं देहरादून जनपद की लक्ष्य को लेकर उप निदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी को चेक करने के निर्देश दिये। जबकि विधायक निधि की समीक्षा के दौरान कार्य प्रगति में तेजी लाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की अच्छी प्रगति न होने पर नाराजगी जाहिर की तथा शीघ्र कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये। वहीं मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को निर्देशि किया कि मा0 प्रभारी मंत्री की बैठक के दौरान अवशेष धनराशि को आबंटित कराते हुए कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि जिला योजना एवं राज्य सेक्टर के अन्तर्गत पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, स्वास्थ, पर्यटन, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों को पूरा करने हेतु लक्ष्य निर्धारित कर एक्शन प्लान तैयार कर निरन्तर समीक्षा करते रहें। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शीघ्र उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का परिव्यय अधिक है तथा वर्तमान तक व्यय की प्रगति कम है, उनके साथ बैठक कर कार्यों में प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत धनराशि व्यय करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को राज्य सेक्टर के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित जाति कल्याण के तहत कम प्रगति होने पर कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही लोनिवि व रेखीय विभाग को सड़कों एवं पुलों एवं निर्माण कार्यों में वित्तीय प्रगति कम होने पर आगामी पांच से छः माह में कार्यों को अनिवार्य रूप से प्रारम्भ करने तथा योजनाओं के तहत शेष लम्बित कार्यों को भी पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया कि पीएम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत जिन कृषकों के आधार कार्ड मैच नहीं कर रहे हैं, उनका शीघ्र समाधान कर पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। साथ ही उन्होंने पूल्ड आवासों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों में प्रगति लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में वीसी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी देहरादून निकिता खण्डेलवाल, हरिद्वार सौरभ गहरवार सहित संबंधित अधिकारी तथा उप निदेशक अर्थ एवं संख्या त्रिलोक सिह अन्ना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।