HTML tutorial

सऊदी अरब में हुई बस दुर्घटना में 35 विदेशियों की मौत

Pahado Ki Goonj

दुबई। सऊदी अरब में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस खुदाई करने वाली मशीन से टकरा गई। जिससे बस में सवार में 35 विदेशियों की मौत हो गई।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि बुधवार को एक खुदाई करने वाली मशीन से बस की टक्कर से सऊदी अरब में 35 तीर्थयात्री मारे गए हैं।
यह हादसा मदीना से 170 किलोमीटर दूर हिजरा रोड पर अल-अखल गांव के पास शाम सात बजे हुआ जब 39 यात्रियों को लेकर जा रही निजी चार्टर्ड बस एक लोडर से टकरा गई। घायलों को अल-हमना अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। बस में जो लोग सवार थे, वे एशियन और अरब मूल के थे।
इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि इस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई है। घटना से निपटने के लिए सऊदी रेड क्रिसेंट अथॉरिटी और अन्य आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर थीं।
अधिकारियों द्वारा टक्कर की जांच जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35 लोगों की मौत पर शोक जताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सऊदी अरब में मक्का के पास बस दुर्घटना की खबर से दुखी हूं। हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों की जल्द सलामती की दुआ करता हूं।’

Next Post

संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार का शव जंगल में मिला

देहरादून। जनपद पौड़ी के कोटद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार का शव जंगल में मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक पंकज शर्मा का शव दुगड्डा-कोटद्वार के बीच पांचवें मील के जंगलों में मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए […]

You May Like