HTML tutorial

प्रदेश में 11 से 18 मई तक कर्फ्यू , रूद्रप्रयाग के तीन गाँवों में कोरोना का विस्फोट, उपजिलाधिकारी ने तीनों गाँवों में आवागमन किया प्रतिबंधित

Pahado Ki Goonj

 देहरादून संजय नेगी पहाडोंकीगूँज,ब्रेकिंग न्यूज: रूद्रप्रयाग के तीन गाँवों में कोरोना का विस्फोट, उपजिलाधिकारी ने तीनों गाँवों में आवागमन किया प्रतिबंधित

रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग में आज तीन गावों में कोरोना ने धमाका कर दिया है। ग्राम सभा मालखी रा.उ.नि. क्षेत्र अगस्त्यमुनि में 27 कोरोना के पाॅजिटिव मामले, गाम भटवाड़ी अगस्त्यमुनि में 33 मामले वह जिला मुख्यालय के नजदीक हितडांग पुनाड़ में 35 कोरोना के केश सामने आये हैं। उक्त गाँवों में उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी के आदेशों पर कांन्टेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है। प्रशासन के अग्रिम आदेशों तक इन गाँवों में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कोरोना रूद्रप्रयाग के मालखी, भटवाड़ी और हितडांग में क्रमशः 27, 33, 35 कोरोना के पाॅजिटिव मामले सामने आए थे। संक्रमण अन्य लोगों पर न फैले इसी के दृष्टिगत उक्त गांवों की सीमाए सील कर दी गई हैं और यहां पूर्ण रूप आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। कोई व्यक्ति अगर नियमों का उलंघन करता है तो उसके विरूद्ध आपदा अधिनियमों की धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।

दरअसल रूद्रप्रयाग जनपद में कोरोना के लगातार आकड़े बढ़ रहे हैं जबकि मौतों का सिल्लसिला भी नहीं थम रहा है। आज जहां 271 नये मामले सामने आए हैं तो वहीं 6 लोगों की कोरोना से मौतें भी हुई हैं। ऐसे में लोगों के अन्दर कोरोना को लेकर अब भारी दहशत भी नजर आने लगी है।  

उत्तराखंड में 11 मई लेकर 18 मई तक पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ कोविड कर्फ्यू रहेगा जारी।

सिर्फ कल 1 बजे तक खुलेंगी फल,दुध, सब्जी,मास मछली और आवश्यक सेवाओ की दुकानें। शराब और बार पूर्ण रूप से बंद।

11 से 18 मई पूरे राज्य में कोविड कर्फ़्यू।

अंतरराज्यीय परिवहन में 50 फीसदी अनुमति,कारण बताना पड़ेगा।

13 मई को केवल 1 बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेगी।
प्रेस विज्ञप्ति, निःशुल्क प्रकाशनार्थ//
18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू

-जनपद रूद्रप्रयाग में सोमवार को 08 केंद्रों पर होगा टीकाकरण
-पंजीकृत लाभार्थियों को लगेगा टीका
-निर्धारित आयु वर्ग कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से कराए पंजीकरण

रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग में सोमवार 10 मई से 18-44 आयुवर्ग का कोविड टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसके तहत जनपद में सोमवार को आठ केंद्रों पर उन लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा, जिनके द्वारा स्व पंजीकरण करने के उपरांत अग्रिम अपॉइंटमेंट प्राप्त किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला ने बताया कि जनपद में सोमवार से 18-44 आयु वर्ग का कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत जनपद में कुल 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत जीआईसी अगस्त्यमुनि, जीजीआईसी अगस्त्यमुनि, जीएमवीएन तिलवाड़ा, जीआईसी रूद्रप्रयाग, जखोली ब्लाक के अंतर्गत ओमकारानंद स्कूल जखोली, हाई स्कूल तुनेटा व ऊखीमठ ब्लाक के अंतर्गत जीआईसी गुप्तकाशी एंव जीआईसी ऊखीमठ में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि वही लोग टीकाकरण के लिए आएं जिन्हें पंजीकरण के उपरांत टीका लगाने हेतु अपॉइंटमेंट दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड-19 का टीका लगवाने हेतु जनपद के 18-44 आयु वर्ग के लोगों से CoWin या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण करवाने की अपील की है। बताया किselfregistration.cowin.gov.in पर लागइन कर पंजीकरण किया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
रूद्रप्रयाग।

Next Post

भारत मे महामारी के समय राक्षश दवाओं के कैप्सूल के अन्दर विषैली कील भरे हुए बच्चों को बांट रहे हैं।

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,भारत  धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने का देश है  जहाँ जीवों पर दया करने के लिए हजारों साल पहले गौतमबुद्ध महान तपस्या करने वाले महापुरुष ने भगवान  के  रूपमे पूजा कर उनसे मनते मनाये जाने की परंपरा है । आज देश महामारी झूझ रहा है महामारी के भय […]

You May Like