HTML tutorial

प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष स्व० संजय कुंडलिया जी को श्रद्धांजलि

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून,स्वर्गीय श्री संजय कुंडलिया जी के निधन से उत्तराखंड के राजनीति में शोक की लहर ।
उत्तराखंड ने आज अपना एक होनहार सपूत को खो दिया है।

,कारण जो सपूत उत्तराखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध थे एवं उनकी तमन्ना थी कि उत्तराखंड में अगर क्षेत्रीय दल की सरकार बने । तो हम उत्तराखंड के विकास को और उच्च स्तर पर ले जा सकते हैं। लेकिन अचानक उत्तराखंड प्रदेश की दशा व दिशा बदलने की सोच रखने वाले । स्वर्गीय कुंडलियां जी हम सब को एक सपना दिखा कर, हम लोगों को सदा के लिए अलविदा कह कर चल दिए । स्वर्गीय कुंडलियां जी  की कमी उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी को हमेशा ही हर पल दिखाई देगी ।

पहाडोंकीगूँज परिवार की ओर से अजीज मित्र  स्व० संजय कुंडलिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते है।ऊं शांति

Next Post

शंख कितने प्रकार के होते हैं और उनके क्या लाभ हैं

शंख कितने प्रकार के होते हैं और उनके क्या लाभ हैं भाग2का शेष नादब्रह्म : शंख को नादब्रह्म और दिव्य मंत्र की संज्ञा दी गई है। शंख की ध्वनि को ‘ॐ’ की ध्वनि के समकक्ष माना गया है। शंखनाद से आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा का नाश तथा सकारात्मक ऊर्जा […]

You May Like