HTML tutorial

सिद्धपीठ ज्वालामुखी मंदिर में माँ के दर्शन कर अभिभूत हुए प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद

Pahado Ki Goonj

टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर  के प्रति परिवार प्रतिपूर्ति 5 लाख देने के लिए टिहरी जल विकास निगम व राज्य सरकार ने समझौते के अनुसार केन्द्र सरकार धन की मांग की है।

पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय हिंदी सा समाचार पत्र में उक्त धन राशि देने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर प्रकाशित किया गया है आप सभी पाठकों से अनुरोध है कि पत्र को संलग्न कर अपने स्तर मा प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेज कर मानव धर्म निभाने की कृपा कीजिएगा।

 

 

नई टिहरी।  रामनवनी के  पावन अवसर पर विना खाल सिद्धपीठ ज्वालामुखी  मंदिर पहुंचे गन्ना विकास व टिहरी के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद अभिभूत हो गए।   उन्होंने कहा कि यह स्थान काफी सुंदर है और उन्हें यहां आकर अच्छा अनुभव हो रहा है। शानदार नक्कासी से बनाये डिजाइन में  ज्वालामुखी मंदिर को भी सराहा।  उन्होंने यहां पर माता के दर्शन किए। इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विनक़्खाल में आइटीआइ खोला जाएगा। साथ ही राइंका विनकखाल में चार दिवारी निर्माण को जल्द धन आवंटन किया जाएगा।  कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक शक्तिलाल शाह, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल, आनंद बिष्ट, धनपाल नेगी, मंिदर समित अध्यक्ष बचल सिंह रावत, उपाध्यक्ष अमनदीप भट्ट सहित स्थानीय निवासी मौजूद थे।

 

 

Next Post

गुड न्यूज-मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने सरकार की टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी का सुभारम्भ किया

वाट्सएप्प, टोल फ्री 104 के ज़रिए लिया जा सकेगा लाभ सप्ताह के सातों दिन मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों पर मुफ़्त परामर्श देहरादून,प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा “चिकित्सक आपके द्वार” सेवा की शुरुआत की  गई है। राज्य सरकार […]

You May Like