देहरादून, प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,प्रसिद्ध समाज सेवी एंव
चिपको आन्दोलन के प्रणेता सुन्दरलाल बहुगुणा जी के ९५वें जन्म दिन के शुभावसर पर इन्द्रमणि सेमवाल सेवा निवृत्त प्रोफेसर डी ए बी स्नाकोत्तर महाविद्यालय कानपुर अपनी श्रीमतीजी के साथ उनको पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान करने उनके निवास स्थान शास्त्री नगर पहुंचे, बहुगुणा जी उनकी श्रीमती जी को पुष्प गुच्छ अंगवस्त्र भेँट कर उनकी लम्बी उम्र के लिए स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की है। सेमवाल परिवार
की बहुगुणा जी के लिए स्वस्थ रहने के लिए भगवान बद्रीविशाल से प्रार्थना की है। सुंदरलालबहुगुणा का जन्म ९ जनवरी सन १९२७ को देवों की भूमि उत्तराखंड के ‘मरोडा टिहरी गढ़वाल नामक स्थान पर हुआ। प्राथमिक शिक्षा के बाद वे लाहौर चले गए वहीं से बी.ए. किए। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बढ़ चढ़कर भागीदारी की है । सुंदर लाल बहुगुणा जी ने टिहरी बांध के विरोध में तीन दशकों तक बिरोध। करते हुए उसकी ऊंचाई घटाने के लिए संघर्ष किया आज जन जीवन अस्तव्यस्त होने से बाँध के कारण हमारी संस्कृति ,सौहार्द में अंतर दिखाई देने लगा है । पोर्टल एवं समाचार पत्र के सलाहकार सम्पादक के रूप मे प्रेरणा देने वाले सुंदर लाल बहुगुणा जी का सम्पादक जीतमणि पैन्यूली स परिवार ने बहुगुणा जी को हृदय की गहराई से बधाई दी हैं उनके लंबी उम्र एवं स्वस्थ रहने के लिए
भगवान बदरिकेदार से प्रार्थना की हैं।