टिहरी,चंद्रशेखर पैन्यूली,लम्बगांव बाजार में त्योहारी सीजन को देखते हुए, दीपावली के लिए बाजारों में खरीददारी करने को उमड़ी भीड़ को उपजिलाधिकारी रज्जा अब्बास के नेतृत्व में पूरे बाजार में कोरोना को देखते हुए शोसल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की गई,सभी व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों से उपजिलाधिकारी सहित व्यापार मंडल के अध्य्क्ष केशव रावत सहित पुलिस प्रशासन के लोगों ने जनजागरण अभियान चलाकर कोरोनकाल में जरूरी एहतियात बरतने की अपील की।
कांग्रेस पार्टी गैरसैंण पूर्ण कालिक राजधानी चाहती है -सूर्य कांत धस्माना
Fri Nov 13 , 2020
देहरादून, पहाडोंकीगूँज गूंज ने उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य कांत धस्माना ने कहा कि गैरसैंण ग्रीष्म कालीन राजधानी की घोषणा त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने करदी है ।इस प्रश्न पर उनके तेवर चढ़ गये ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गैरसैंण को पूर्ण कालिक राजधानी के रूप मे चाहती हैं । […]
![](https://ukpkg.com/wp-content/uploads/2020/11/ukpkg-logo.jpg)