गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर जीवन में शिक्षा देकर अच्छा मार्ग दिखाने वाले,मार्गदर्शन करने वाले सभी गुरूओं को प्रणाम करते हैं अपने से अधिक ऊँचे पायदान पर अपने शिस्यों को देखने की चाह रखने वाले स्कूल से लेकर कॉलेज तक के सभी गुरुओं को प्रणाम करता हैं,साथ ही उन सभी महान सख्सियत को भी प्रणाम करते हैं जो समय समय पर जीवन में एक नई शिक्षा देते हैं, साथ ही अपने कुल पुरोहित,गुरु भगवान आदि जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज शंकराचार्य ज्योतिष, एवं द्वारिका शारदा पीठ को इस पॉवन अवसर पर कोटी कोटि प्रणाम करते हैं,आप सभी गुरुओं का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे,पुनः सभी देशवासियों को आषाढ़ गुरुपूर्णिमा की बहुत बहुत शुभकामनायें। संयोग से आज चन्द्रग्रहण भी है,गुरु पूर्णिमा पर सभी गुरुओं को चरण बन्दन कर प्रणाम करते हैं।
देहरादून:देश के महान वैज्ञानिक, महान इंजीनियर, मिसाइल मैन के नाम से विख्यात भारत रत्न ,पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब को उनकी पुण्यतिथि (27जुलाई2015) पर शत शत नमन।
एक साधारण परिवार में जन्मे कलाम साहब ने देश के प्रथम नागरिक तक के सफर को पूरा किया,जो कि हर किसी के लिए प्रेरणा दायक है,वे महान देशभक्त और सफल राष्ट्रपति थे,आज भले ही वे हमारे बीच नही है पर उनके विचार और उनके द्वारा किये गए महान कार्यो के कारण वे सदा हर हिदुस्तानी के दिलों में बसे रहेंगे।ऐसे महान देशभक्त को उनकी पुण्यतिथि पर समाचार पत्र परिवार का शत शत नमन।
पौधारोपण और विचार गोस्ठी का होगा आयोजन।
ऋषिकेश:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ वित्त मंत्री प्रकाश पंत पतंजलि के सचिव आचार्य बालकृष्ण के साथ ऋषिकेश एम्स के निदेशक भी लेंगे कार्यक्रम मे भाग।
विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता।
चमोली :प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत का आज थराली दौरा हुआ रद्द पिछले दिनो आयी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सोल क्षेत्र का दौरे कर कर्णप्रयाग मे अधिकारियों से बैठक का था कार्यक्रम.
देहरादून: हाइकोर्ट ने सरकार को दिए ई-वेटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश, एक माह में ई-पुनरीक्षण करे सरकार, हाइकोर्ट ने कहा सरकार समय से कोर्ट में नही जमा कर पा रही जबाब ओर शपथ पत्र ।
देहरादून- मलिन बस्ती के अध्यादेश पर सुरु हुई सियासत, सोशल मीडिया में उठी पहाड़ की आवाज, राजधानी के चार विधायक पहाड़ के 35 विधायकों पर पड़े भारी, सरकार ने मलिन बस्तियों के लिए लाया अध्यादेश, पहाड़ में विस्थापित होने वाले गाव के लिए कुछ नही कर रही सरकार, सूत्र 400 से अधिक गाव है सवेंदनशील ओर रहने के लिए असुरक्षित ।
देहरादून:- उत्तर भारत मे ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल ने बिगाड़ा घरेलू बजट, सब्जियों की कीमतों में आया 15 से 25 फीसदी उछाल, फल हुए 10 से 15 फीसदी मंहगे ।
देहरादून:- जइला योजना समिति के बढ़े सदस्यों का चुनाव 8 अगस्त को, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, अधिसूचना जारी होने के साथ आचार सहिंता भी लागू,
6 अगस्त को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक नामांकन,
8 अगस्त को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच,
9 अगस्त को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापसी ,
10 अगस्त को सुबह 8 बजे से 3 बजे तक मतदान,
10 अगस्त को शाम साढ़े 3 बजे से मतगणना ओर उसके बाद परिणाम ।
देहरादून:- चंद्र ग्रहण के चलते सुप्रसिद्ध चारों धामो के
कपाट रहेंगे बंद, आज चन्द्र ग्रहण के सूतक काल से पहले ही बन्द कर दिये जायेंगे कपाट, चन्द्र ग्रहण शुक्रवार रात 11:53 मिनट पर सुरु होगा, शनिवार सुबह 3:49 मिनट तक रँहेगे ।
बद्रीनाथ धाम के कपाट दोपहर 12:30 पर बन्द होंगे, अगले दिन सुबह 5 बजे महाभिषेक के साथ कपाट खोले जाएंगे ।
केदारनाथ धाम के कपाट दोपहर 2:54 बजे बंद होंगे, अगले विधि विधान के साथ कपाट खुलेंगे ।
यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 2:45 पर बन्द होंगे , अगले दिन सुबह 4 बजे विधि विधान के साथ खुलेंगे ।
गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 2:55 पर बन्द होंगे , अगले दिन सुबह 4 बजे सरधालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे ।
देहरादून–कारगिल युद्ध के 19 साल पूरे गुरुवार को कारगिल युद्ध में भारत की विजय के 19 साल पूरे हो गए हैं। 1999 में ऑपरेशन विजय के तहत करीब 18,000 फीट की ऊंचाई पर कारगिल में पाकिस्तानियों के साथ लड़ाई लड़ी गई थी। इस जंग में 527 भारतीय जवान शहीद हुए थे, जिनमें से 6 जाबांज नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता गांव के थे। एक ही गांव के इन 6 जाबांजों ने वीरता की गाथा लिखी थी।
देहरादून–कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित
कारगिल विजय दिवस के मौके पर देहरादून गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य मंत्री धन सिंह, विधायक गणेश जोशी
रुद्रप्रयाग–बारिश और भूस्खलन से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऊखीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव राउलेक में बारिश के कारण एक गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त गौशाला में 3 मवेशी थे, जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद ऊखीमठ प्रशासन को सूचना दी गई।
मसूरी–मसूरी में बारिश से कई घरों में घुसा पानी
बीते देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से मसूरी में जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी लोगों की दुकानों में घुसने से दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। वहीं कई क्षेत्र भूस्खलन की जद में आ गए।
हल्द्वानी– गाड़ी चलाते हुये कर रहे थे फेसबुक लाइव,खाई में गिरी कार
हल्द्वानी के कालाढूंगी में चलती कार में फेसबुक लाइव करना कुछ युवाओं की जान पर भारी पड़ गया। फेसबुक लाइव करते समय इनकी कार संतुलन खोने के कारण खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चमोली–पिकअप खाई में गिरी, 5 लोग घायल, 3 लापता
चमोली के उर्गम हेलंग मोटर मार्ग पर आज सुबह एक पिकअप वैन कल्पगंगा जलविदुयत परियोजना के पास नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय वैन में 8 लोग सवार थे। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है।
देहरादून–टोंस नदी के किनारे मिला शव
थाना प्रेमनगर के अंतर्गत आने वाले झाझरा पुल के नीचे टोंस नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अजेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक पिछले 24 घन्टे से अपने घर से लापता था।
देहरादून–हेली सेवाओं की कालाबाजारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी
प्रदेश में चार धामों के लिये चल रही हेली सेवाओं में हो रही टिकटों की कालाबाजारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैवल एजेंट और कुछ हेली कंपनियां किस तरह से लूटती हैं।अब इस मामले में रुद्रप्रयाग पुलिस ना केवल रुद्रप्रयाग जिले में बल्कि दूसरे जनपदों में जाकर भी गिरफ्तारी कर रहे हैं
हल्द्वानी–आज हल्द्वानी आएंगी पी यम मोदी की पत्नी जशोदा बेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन आज एक सामाजिक संस्था के स्थापना दिवस पर हल्द्वानी आ रही हैं। जशोदा बेन के आने पर शहर में कानून और प्रशासन व्यवस्था के सभी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। निजी संस्था के स्थापना दिवस पर जशोदा बेन मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। साथ ही आसपास के कई इलाकों का भ्रमण भी करेंगी।
देहरादून–देश का नाम रोशन करने पर लक्ष्य व कुहू को सीएम ने किया सम्मानित
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जकार्ता में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल को जीतकर देश को 53 साल बाद गोल्ड दिलाया। देश व प्रदेश का नाम रोशन करने पर लक्ष्य सेन को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 5 लाख 53 हजार का देकर सम्मानित किया। वहीं, कुहू गर्ग को लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियन बनने पर 2 लाख का चेक देकर किया सम्मानित।
हरिद्वार–उत्तराखंड के लाल ने विदेशी पहलवानों को दी पटखनी
धर्मनगरी हरिद्वार के रहने वाले पहलवान संजय कुमार ने थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल ओपन यूथ रेसलिंग चैंपियनशिप में 58 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुस्ती मुकाबले में जापान के पहलवान को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
देहरादून–सदी का सबसे बड़ा ब्लड मून 27 जुलाई को
27 जुलाई को सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है, जिसे ब्लड मून का नाम दिया गया है। यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में नजर आने वाले इस ब्लड मून को सामन्यतौर पर एक घंटा 43 मिनट तक देखा जा सकेगा। बता दें चंद्रग्रहण रात 11 बजकर 43 मिनट से दिखना शुरू होगा जो देर रात 2 बजकर 43 मिनट तक दिखाई देगा।