लिखवार गावँ,चन्द्रशेखर पैन्यूली प्रधान,लिखवार गॉव,प्रतापनगर।जिला सचिव प्रधान संगठन,टिहरी गढ़वाल ने बताया कि कोविड 19 के वजह से अपने अपने कार्यक्षेत्रों से ,विभिन्न प्रदेशों,विभिन्न राज्यों से गॉव लौटे प्रवासी भाई बहनों,बेरोजगारों को स्वरोजगार योजना के बारे में आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मंगेश घिल्डियाल जी ने फेसबुक लाइव के माध्य्म से जानकारी दी।जिलाधिकारी टिहरी ने ग्राम प्रधानों द्वारा कोविड के दौरान अपने अपने गांवों में की गई व्यवस्था के लिए उनके कार्यों को सराहा गया और साथ ही डीएम ने ग्राम प्रधानों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से स्वरोजगार योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने और लोगो को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने की अपेक्षा की।डीएम टिहरी मंगेश घिल्डियाल ने प्रवासियों से आह्वान किया कि आप मेहनत करके शहरों से अधिक अपने गॉव या क्षेत्रों में रहकर ही कमा सकते हैं,
डीएम ने कहा कि शहरों की बड़ी बड़ी बिल्डिंगों में रहकर या वहाँ के लाइफ स्टाइल को देखकर किसी की कमाई का अंदाजा नही लगा सकते हैं क्योंकि शहरों में कई तरह के खर्चे होते रहते हैं, जबकि गॉवों में यदि हम उतनी ही मेहनत से कार्य करेंगे तो शहरों से अधिक कमा सकते हैं,डीएम मंगेश घिल्डियाल ने फेसबुक माध्य्म से कृषि,उद्यान,पशुपालन, मत्स्य पालन,मशरूम, फलदार पेड़ो,फल,सब्जी उत्पादन आदि से स्वरोजगार योजना से जुड़कर अपनी अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं,डीएम ने कई गॉवों में उनके भृमण के दौरान,ग्रामवासियों द्वारा कोविड 19 के दौरान किये गए स्वरोजगार कार्यों के बारे में भी बताया,और कहा कि आजीविका को इस तरह से हम मजबूत कर सकते हैं, साथ ही कहा कि सुअर,बंदरों की समस्या के समाधान के लिए हम घेरबाड़ आदि को लगा सकते हैं लेकिन ग्रामवासियों को भी अपने स्तर से फसलों की रखवाली के लिए जागरूक रहना होगा।डीएम टिहरी के निर्देश पर जिले के लोगों को अपने अपने विभागों की जानकारी देने के लिए फेसबुक माध्य्म से डीएम के साथ साथ मुख्य कृषि अधिकारी टिहरी गढ़वाल, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य विभाग,जिला उद्योग केंद्र के महानिदेशक,
सहायक निबंधक
कॉपरेटिव आदि ने अपने अपने विभागों की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।जिनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के साथ साथ मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, कलमी अखरोट के पौधे लगाने का कार्य,हाईब्रिड सब्जी उत्पादन, फूलों की खेती,मदर पोल्ट्री यूनिट,कृत्रिम गर्भाधान योजना,बकरा साफ योजना,मुर्गीबाड़ा,गौशाला निर्माण, पॉली हाउस,पावर ट्रिलर ,तालाब निर्माण,विभिन्न विभागों से लोन पर सब्सिडी प्राप्त करने आदि के बारे में जानकारी दी गई।
डीएम टिहरी ने लोगों से आह्वान किया कि स्वरोजगार शुरू करने के लिए सरकार और प्रशासन हर सम्भव सहायता करेगा ,लेकिन लोगों को दृढ़ इच्छाशक्ति और बड़े उद्देश्य के लिए पूरे मन से काम करने की जरूरत है,सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ उठाना चाहिए,डीएम ने कहा कि सभी मेहनती लोगों को अपना स्वरोजगार करके अपने जीवन के साथ साथ क्षेत्र की दिशा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के इतिहास में पहली बार कोविड के दौरान ग्राम प्रधानों ने जो कार्य किया वो सराहनीय है,साथ ही कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को स्वरोजगार के कार्यों को शुरू कर रहे प्रवासियों को अपने स्तर से जागरूक करें और आजीविका से सम्बन्धित योजनाओं को जरूर प्रस्तावित करें, डीएम ने कहा कि जो भी कर्मचारी अधिकारी सम्बन्धित विभागों के है वो हर सम्भव लोगों को सहायता देंगे,और फील्ड में भी आएंगे।फेसबुक के माध्य्म से जानकारी देने पर डीएम ने कहा कि हम हर न्याय पंचायत स्तर पर कैम्प करना चाहते थे लेकिन कोरोनाकल में एक जगह पर भीड़ एकत्रित नही कर सकते साथ ही सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार ही कोई कार्य कर सकते हैं अतः हमने फेसबुक लाइव को लोगों को जागरूक करने हेतु चुना,मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर ब्लॉक के अधिकारी/कर्मचारी भी अपने अपने कार्यालयों से लोगो के बीच विभिन्न योजनाओं की जानकारी औऱ लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इसी तरह फेसबुक लाइव या बुकलेट के माध्य्म से लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं, सरकार चाहती है कोविड कि वजह से बड़ी संख्या में बेरोजगार हुए लोग स्वरोजगार से जुड़कर,अपने को आर्थिक रूप से मजबूत करें।
जिलाधिकारी द्वारा स्वरोजगार हेतु इस तरह का फेसबुक लाइव कार्यक्रम एक अच्छा नवाचार है जिसके लिए डीएम साहब की हम प्रशंसा करते हैं, अपने नवाचारों के लिए मशहूर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल यूँ ही जनता के प्रिय नही है,डीएम टिहरी के कार्यों का टिहरी जिले की जनता को भरपूर लाभ मिलेगा ऐसी अपेक्षा करता हैं।