24×7 देखें no1 न्यूज पोर्टल वेब चैनलशेयर कीजयेगा रक्षा बन्दन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं के विज्ञापन, खबर के लिए संपर्क कीजयेगा,#7983825336
https://youtu.be/mdJOm4VSor8
बद्रीनाथ,
नाग पंचमी के पावन पर्व पर श्री बदरीनाथ धाम स्थित नाग नागिन जोड़ों के के मंदिर में नाग पंचमी के पावन पर्व पर श्री बदरीनाथ धाम स्थित नाग नागिन जोड़ों की पूजा देश,विश्व की खुशहाली के लिए धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने विधिविधान से सम्पन की।
यह स्थान बदरीनाथ मंदिर के ऊपर की ओर स्वयं भूमंदिर है जिसमें नाग नागिन के आकृति काले रंग के शिव लिंग पर सफ़ेद रंग में विद्यमान हैं ।
VDO में पूजा करते हुए नाग नागिन स्पस्ट दिखाई देते हुए दर्शन का पुण्य प्राप्त करते हुए शेयर कीजयेगा।
नाग नागिन के मंदिर के बाएं ओर नारायण पर्वत पर ही माणा की ओर स्थित मंदिर में प्रति वर्ष की भांति मंदिर में पूजा का भव्य आयोजन अपर मुख्यकार्याधिकारी बी डी सिंह के मार्गदर्शन से किया गया है ।।
इस मंदिर में एक दिव्य शीला खंड के ऊपर नाग नागिन के जोड़ें किस सुंदर छवि स्वयंभू विराजमान है ।। पूजा अर्चना के अबसर पर धर्माधिकारी ने
आप सभी भक्तों को नाग पंचमी की हार्दिक बधाइयाँ दी गई हैं इस अबसर पर अपर मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह, अपर मुख्यकार्याधिकारी सुनील तिवारी, मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय जनता ने हर्षोल्लास के साथ कोविड 19 कि सोसियल दूरी बनाकर मनाया।
जय बदरीविशाल ।।