26 अगस्त से बड़कोट नगर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होगी वायु पुराण कथा ।

Pahado Ki Goonj

26 अगस्त से बड़कोट नगर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होगी वायु पुराण कथा ।

व्यास पीठ पर वृंदावन धाम के सुप्रसिद्ध कथा वक्ता पूज्य संत श्री लावदास महाराज जी ।

क्षेत्र की सभी सुप्रसिद्ध देव डोलियों का होगा समागम ।

उत्तरकाशी । बड़कोट ।

बड़कोट नगर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित 18 पुराने की श्रृंखला में इस वर्ष नांदीण फार्म वेडिंगप्वाइंट मेंवायु पुराण का भव्य आयोजन किया जायेगा।
आज शनिवार को व्यापार मण्डल बड़कोट की एक आम बैठक बुलायी गई जिसमे 26 अगस्त 2024 से होने वाले वायु पुराण कथा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी 26 अगस्त 2024 घर 01 सितम्बर 2024 तक नांदीण फार्म वेडिंगप्वाइंट में व्यापार मण्डल, बड़कोट एवम समस्त क्षेत्र वासियों/नगर वासियों के सामूहिक सहयोग से वायु पुराण कथा का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया जाएगा। व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने बताया की क्षेत्र वासियों और नगर वासियों की सुख समृद्धि व शान्ति के लिए व्यापार मण्डल के द्वारा विगत कई वर्षों से कथा पुराण कराते आ रहे हैं, इस बार भी नॉदणी फार्म बड़कोट में वायु पुराण कथा होने जा रही है। जिसमे कथा व्यास पीठ पर वृंदावन धाम के सुप्रसिद्ध कथा वक्ता पूज्य संत श्री लावदास महाराज जी होंगे साथ ही क्षेत्र की सभी सुप्रसिद्ध देव डोलियों को कथा पुराण में आमंत्रित किया जाएगा।अध्यक्ष द्वारा यह भी जानकारी दी गयी है कि 26 अगस्त 2024 को नगर में देव डोलियों के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। बैठक में सोहन गैरोला ,सुरेंद्र रावत,सुनील मनवाल, प्रदीप असवाल,जय सिंह राणा,शांति बेलवाल, महादेव उनियाल,मनोज अग्रवाल,दिनेश चौहान,प्रकाश राणा,नीरज रावत,सुशील पीटर,,अजय चौहान सहित नगर के सभी वरिष्ठ व्यापारी, व्यापार मण्डल कार्यकारणी के सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

आयुक्त गढवाल मण्डल ने चारधाम यात्रा से जुड़े स्टेकहोल्डर्स, हितधारकों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की

आयुक्त गढवाल मण्डल ने चारधाम यात्रा से जुड़े स्टेकहोल्डर्स, हितधारकों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की देहरादून। आयुक्त गढवाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय ने यात्रा ट्रांजिस्ट कैम्प ऋषिकेश में चारधाम यात्रा से जुड़े चारधाम यात्रा जनपद से सम्बन्धित स्टेकहोल्डर्स, हितधारकों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ […]

You May Like