HTML tutorial

बरेली पुलिस की बड़ी कामयाबी फतेहगंज पश्चिमी मैं 13 दिन पहले पड़ी गन पॉइंट पर डकैती के सातों अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

Pahado Ki Goonj

 जिला बरेली से खास खबर बरेली पुलिस की बड़ी कामयाबी फतेहगंज पश्चिमी मैं 13 दिन पहले पड़ी गन पॉइंट पर डकैती के सातों अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया डकैती में लूटा गया 700000 के आभूषण सहित 46000 की नगदी भी बरामद की चार अवैध तमंचा भी बरामद किया पुलिस टीम होगी पुरस्कृत जिला बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला भोले नगर सब्जी चौक मैं 13 दिन पहले प्रतिष्ठित व्यापारी गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू लाला के यहां 4 तारीख की रात में डकैतों ने घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर तमंचे की नोक पर डकैती डाली, लगभग 700000 के आभूषण के सहित नकद राशि भी लूट कर ले गए थे व्यापारी सीपू लाला ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में मुकदमा संख्या 230 धारा 392के तहत मुकदमा दर्ज कराया व्यापारियों में इस डकैती को लेकर काफी आक्रोश था इसीलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र राजेश कुमार पांडे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली शैलेश कुमार पांडे सुशील कुमार एसपी क्राइम बा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर संसार सिंह ने अलग-अलग टीम गठित करके अभियुक्तों के धरपकड़ के लिए बनाई पुलिस को कल लगभग 6:00 बजे कुछ अपराधी दिखाई दिए जो योजना बना रहे थे पुलिस ने उन्हें टोका तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और 7 अपराधी मुठभेड़ में पकड़े गए सूरज उर्फ सौरव गौतम उर्फ अन्नू पुष्पराज उर्फ गब्बर रुपेश अजीम व शब्बीर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया उनके पास से ₹46000 नकद लगभग ₹700000 के आभूषण सोने चांदी के सहित तीन तमंचा 15 बोर के दो तमंचा 12 बोर के इनके साथ चार जिंदा कारतूस के साथ एक चाकू भी बरामद किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली शैलेश कुमार पांडे ने मीडिया को बताते हुए कहा कि 4 जुलाई को फतेहगंज पश्चिमी के जो गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू लाला के यहां जो डकैती पड़ी थी उनके अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की पूछताछ में अजीम नाम के अभियुक्त ने बताया कि वह सीपू लाला के दुकान में ही रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाता है और जब से लॉकडाउन लगा है तब से उसका धंधा मंदा हो गया जिसके कारण उसका परिवार को चलाना मुश्किल हो गया था इसीलिए उसने अपने ही दुकान मालिक सीपू लाला के यहां डकैती डालने की योजना बनाई और अपने दोस्तों को डकैती के बारे में जानकारी दें तब उसके दोस्तों ने मिलकर सीपू लाला के परिवारों के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर गन पॉइंट पर डकैती डलवाई और मैं बाहर खड़े हो खड़ा होकर रखवाली कर रहा था जिस डकैती का 13 दिन बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद डकैती के अभियुक्तों को माल एवं अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने वाली टीम में चंद किरण कोतवाल फतेहगंज पश्चिमी कॉन्स्टेबल जावेद खान फतेह सिंह अब्बास अब्बास हैदर गिरीश जोशी गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल थे

वाइट शैलेश कुमार पांडे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली मीडिया को जानकारी देते हुए

जिला बरेली संवाददाता सुमित कुमार
ब्रेकिंग न्यूज़

मान्यवर सादर ?आगामी अंक में

रक्षा बन्दन, स्वतंत्रता दिवस का विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए

विज्ञापन की दर
पूर्ण पृष्ठ रँगीन 21000 हजार
1/2 पृष्ठ ₹11000
1/4पृष्ठ₹5500 ,
विजटिंग कार्ड साइज ₹1500

दर श्वेत श्याम
श्वेत श्याम पूर्ण पृष्ठ ₹15000
आधा पृष्ठ1/2₹ 8000
1/4 पृष्ठ₹ 4000
विजटिंग कार्ड ₹1000

वट्सप no 7983825336

स्थान बरखान नवाबगंज जिला बरेली

एंकर जिला बरेली के ब्लाक भदपुरा के कस्बा क्योलड़िया निवासी इंद्रपाल मौर्य पुत्र सत्यपाल 28 बर्ष शुक्रवार को अपनी बाइक से बरखन गांव में दवा लेने गये थे। बताया जा रहा है दोपहर 12 बजे के करीब बरखन चौराहा पर एक ट्रेक्टर ट्राली ने इंद्रपाल को पीछे से टक्कर मार दी। वह वहां पर अपनी बाइक के पास खड़े थे। अचानक एक ट्रेक्टर ट्राली को चालक ने पीछे को मोड़ा तो ट्रैक्टर में लदी सरिया इंद्रपाल के सीने और गर्दन में जा घुसी। जिससे वह वहीं पर लहूलुहान हो गये। ये मंजर वहाँ पर जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया। और वहां पर लोगों में दहशत फैल गयी। जानकारी होने पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां पर चीख पुकार मच गयी। घटना की सूचना नबावगंज पुलिस को मिली तो तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर हालत देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भेजा तो वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी सुनीता और पुत्री चंचल, बेटा सौरभ का रो रोकर बुरा हाल है।

वाइट परिजनों की

ब्यूरो चीफ सुमित कुमार बरेली

मोo
9536868051

Next Post

उत्तरकाशी :- गंगोत्री से गंगा जल ले जा रहे शिव भक्त ,जलाभिषेक पर लगाए गए प्रतिबंध से निराश ।

उत्तरकाशी :- गंगोत्री से गंगा जल ले जा रहे शिव भक्त जलाभिषेक पर लगाए गए प्रतिबंध से निराश ।                                                               […]

You May Like