HTML tutorial

25 मार्च से शुरू होगा विधानसभा सत्र, अगर फीवर हुआ तो विधानसभा में ‘नो एंट्री’

Pahado Ki Goonj

देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित विधानसभा में 25 मार्च से शुरू हो रहे सत्र से पहले कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। सत्र के दौरान विधानसभा सदस्यों और आला अफसरों को छोड़कर बाकी कर्मचारियों व अन्य लोगों की संख्या को सीमित करने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। इस बात की प्रबल संभावना है कि सत्र के पहले दिन से ही विधानसभा के प्रवेश द्वारों में स्वास्थ्य जांचने की कड़ी व्यवस्था हो और ऐसे लोगों को परिसर में दाखिल न होने दिया जाए जिन्हें फीवर हो।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबिक, इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार हो रहा है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विधानसभा को बाहर और भीतर पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन की ये मुहिम 24 मार्च तक जारी रहेगी। सत्र शुरू होने से एक दिन पहले पीठ और सदस्यों के बैठने वाले स्थान सभा मंडप को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। फिलहाल, पूरी विधानसभा में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है।

Next Post

जनता क्रफ्यूः बाजार होंगे बंद, सार्वजनिक वाहन नहीं चलेंगे - आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं

देहरादून। कोरोना वायरस से ‘लड़ाई’ में रविवार को पीएम मोदी की ‘जनता कफ्र्यू’ व्यापारियों के साथ सिटी बस और विक्रम संचालक भी शामिल होंगे। बाजार बंद रहेंगे। सिटी बस, विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा भी नहीं चलेंगे। हालांकि अन्य आवश्यक सेवाएं जनता के लिए बहाल रहेंगी। हालांकि तमाम संगठन लोगों से अपील […]

You May Like