देहरादून। आगामी 21 अक्टूबर को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय में उत्तराखंड पुलिस विभाग की ओर से तैयार की जा रही कॉपी टेबल बुक को प्रस्तुत किया जाएगा। इस कॉपी टेबल बुक पर उत्तराखंड पुलिस की सभी इकाइयों में किस तरह की कार्यशैली अपनाकर पुलिसिंग की जाती है इसको लेकर एक छवियों वाली एल्बम तैयार की जाएगी। साथ ही इस फोटो एल्बम में यह भी दर्शाया जाएगा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तराखंड पुलिस कौन-कौन से विषयों में सबसे बेहतर और जनहित वाले कार्य कर रही है। इस कॉफी टेबल बुक की तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी की अध्यक्षता में सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की गई ।उदाहरण के तौर बता दें कि, 2013 में उत्तराखंड में केदारनाथ में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य करने वाली एसडीआरएफ का कार्य, ड्रग्स का कारोबार को ध्वस्त करने के लिए एंटी ड्रग्स फोर्स, स्ट्रीट क्राइम रोकने के लिए विशेष तौर पर सिटी पेट्रोल यूनिट की कार्रवाई सहित तमाम पुलिस इकाइयों की कार्य प्रणाली को कॉपी टेबल बुक में प्रदर्शित किया जाएगा। दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय बनने के बाद यहां पहली बार सभी राज्यों से पुलिस कि तमाम इकाइयों की कार्यशैली एक एल्बम में समेट कर कॉपी टेबल बुक तैयार की जा रही है। अलग-अलग राज्यों से तैयार होकर दिल्ली राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय प्रस्तुत करने वाली क्रम में उत्तराखंड पुलिस भी आगामी 21 अक्टूबर तक अपनी कॉपी टेबल बुक तैयार कर दिल्ली संग्रहालय भेजेगी। बता दें कि, उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा तैयार होने वाली इस कॉपी टेबल बुक का विमोचन और प्रदर्शन आगामी 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस वाले दिन भी किया जाएगा।
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश।
Mon Oct 5 , 2020
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश उत्तरकाशी – मदन पैन्यूली। एस0पी0 उत्तरकाशी पंकज भट्ट के द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग ली गयी जिसमे एसपी सर द्वारा सर्वप्रथम सभी की समस्याएं पूछी गई एवं उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित […]
You May Like
-
ग्राम प्रधान बनते ही जहरीली शराब कांड की आरोपी गिरफ्तार
Pahado Ki Goonj September 29, 2022
-
अर्बन इंडेक्स दून की परफॉर्मेंस औसत से काफी नीचे
Pahado Ki Goonj November 26, 2021