देहरादून ,रविवार 20 अक्टूबर 2019 को ‘उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन’ की प्रथम बैठक देहरादून के भानियावाला स्थित जायका रेस्टुरेंट मे सम्पन हुईं।बैठक में कार्यकारिणी विस्तार हेतु प्रस्ताव रखा गया।जिसमें प्रांतीय संयोजक एवं संरक्षक के पद सृजन करने हेतु प्रस्ताव रखा गया। अनिल शाह द्वारा संजीव पंत को प्रांतीय संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया।जिसे सदन में सर्व सम्मति से पास किया गया।आज की इस बैठक में कार्यकारिणी के शपथ-ग्रहण समारोह के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।बैठक में सर्वसम्मिति से यह निर्णय लिया गया कि शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व वेब मीडिया एसोसिएशन की स्मारिका का मुद्रण कार्य संपन्न कर,शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इसका विमोचन किया जाएगा।कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि 13 अक्टूबर को ‘ उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन’ के चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही।इसलिए इस दीपावली से पहले उन्हें सम्मान स्वरूप गिफ्ट भेंट दिए जाएंगे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज इष्टवाल जी के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि एसोसिएशन की ओर से एक ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ देने की शुरुआत की जानी चाहिए।इस प्रस्ताव पर सभी पदाधिकारियों ने थोड़ा बाद में विचार-विमर्श करने की बात कही।बैठक में संजीव पंत जी द्वारा सदस्यता बढ़ाने की बात कही गयी।जिस पर अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल जी ने प्रांतीय संगठन मंत्री एवं सह-संगठन मंत्री को दिशा निर्देश को दिए तथा बताया कि वे सभी न्यूज़ पोर्टलों की सूची बनाकर,उन्हें संगठन से जोड़ने की कोशिश करें।बैठक में कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण जी द्वारा यह बात रखी गयी कि अलग-अलग जनपदों में एसोसिएशन की बैठक आयोजित की जाएगी।जिस पर बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति जतायी। बैठक में अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज इष्टवाल ,प्रदेश महासचिव अलोक शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण, प्रदेश संयोजक संजीव पंत, प्रदेश संगठन मंत्री दीपक धीमान, प्रदेश सह सचिव घनश्याम चन्द्र जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश सैनी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष नेगी कुमाऊँ मंडल संजोयक अनिल शाह, अमित आनंद सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
पवन पंवार ने जीत दर्ज कर भाजपा समेत बड़े-बड़े दिग्गजों को धूल चटा दी
Mon Oct 21 , 2019