HTML tutorial

उत्तरकाशी से उनियाल गांव के लिए जाते भट्टी खाला के पासट्रक बाहन दुर्घटनाग्रस्त1की मौत 3 घायल

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी ब्रेकिंग :- ट्रक बाहन दुर्घटनाग्रस्त 1 की मौत 3 घायल। उत्तरकाशी के थाना धरासू क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस रोड पर एक ट्रक वाहन संख्या यूके- 14- 0137 उत्तरकाशी से उनियाल गांव के लिए जाते समय स्थान भट्टी खाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें 4 लोग सवार बताये जा रहे है जिसमें से एक ब्यक्ति की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई ।तथा 3 लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। मृतक कि पहचान बीरू निवासी- नेपाल तथा घायल में अंकित पुत्र पूर्ण सिंह, उम्र लगभग 21 वर्ष, निवासी- नेपाल।
02- बिजय पुत्र शेरबहादुर, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी- नेपाल।

Next Post

खाई में गिरा ट्रक ,एक मौत, दो गंभीर

देहरादून। जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में रविवार देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। जबकि दो अन्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस […]

You May Like