उत्तरकाशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भटवाड़ी तथा डुंडा ब्लॉक में मतदान सम्पन । उत्तरकाशी (मदनपैन्यूली) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भटवाड़ी तथा डुंडा ब्लॉक में चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन हो गया । मतदान बूथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला । आज सांय 4 बजे तक विकासखंड भटवाड़ी में 70.50 प्रतिशत मतदान हुआ।तथा विकासखंड डुंडा में 59.50 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मिलाकर दोनों विकास खंडों में कुल 64.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आशीष चौहान एंव पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ ने पंचायत निर्वाचन को पूर्ण पारदर्शिता , शान्तिपूर्ण व सुरक्षित मतदान संपन्न कराने हेतु मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लिया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भटवाड़ी तथा डुण्डा विकास खण्डों में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होनें संबन्धित रिटर्निंग आफिसर व पुलिस को स्टांग रूम की कड़ी निरागनी रखने व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जरूरी दिशा- निर्देश दिये । मतदेय स्थलों में निरीक्षण के दौरान शान्ति व्यवस्था पाई गई।जिलाधिकारी ने दोनों ब्लाकों में बैरिकेटिंग,कन्ट्रोल रूम , स्टांग रूम का निरीक्षण करते हुये कहा कि मतदान सम्माप्ति के पश्चात पोंलिग पार्टी मतपेटियों को सुरक्षित व सील की जांच कर स्टांग रूम में रखना सुनिश्चित करें साथ ही निर्वाचन संबधी प्रपत्रों, की पूर्ण रूप से जांच कर जमा करायें । ब्लाक भटवाड़ी में 96 मतदान केन्द्रों के लिये 7 टेबिल लगाई है व डुण्डा विकास खण्ड में 121 मतदान केन्द्रों के लिए 8 टेबल जिन पर मतपेटियां जमा की जायेगी । जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर उचित कार्यवाही अमल में लायी जायेगी , ।