बड़कोट ,यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग में आल बैदर रोड़ के तहत पौलगांव के पास निर्माणाधिन सुुंरग में स्थानीय मजदूरों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे बेरोजगार युवकों के सामने आर्थिकी का संकट गहराने लगा है । सुरंग निर्माण में लगी गजा कम्पनी में मजदूरों को उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार की अन्याय पूर्ण नीति का खामियाजा स्थानीय युवाओं को उठाना पड़ रहा है । और निर्माणाधीन कम्पनी के साथ उक्त ठेकेदार बाहरी लोगों को रोजगार देने की मन्शा में जुटा है। स्थानीय मजदूरों ने जिला प्रशासन और मुख्यमन्त्री से रोजगार यथावत रखे जाने की मांग की है।
आपको बताते चले की उत्तराखण्ड में निर्माणाधीन कम्पनियों से 70 प्रतिशत स्थानीय मजदूरों को रोजगार दिये जाने का सरकार ने आदेश किया हुआ है परन्तु बड़कोट पौलगांव के पास सुरंग निर्माण में लगी गजा कम्पनी स्थानीय लोगों के हटाकर अब बाहरी लोगों को रोजगार देने में जुटी हुई है , शुरूआती दौर से कार्य कर रहे स्थानीय मजदूरो को हटाने का मौखिक फरमान जारी कर दिया गया है
कम्पनी का ठेकेदार किस हद तक स्थानीय बेरोजगार मजदूरों के साथ अन्याय कर रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मजदूरों को हटाने को लेकर चुप्पी साधे हुए है। मजदूरो से साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है , बडकोट ,पौल गाव , डंडाल गाव के ग्रामीण मजदूरों के साथ होने वाले अन्याय को लेकर आन्दोलन की राह पर जाने की बात कर रहे है।
गांधी जयंती पर छात्रों फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जाना महात्मा गांधी का जीवन दर्शन ।
Wed Oct 2 , 2019