देहरादून ,साधारण स्वर्ग समान देवभूमि उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के मलकोटी में जन्मे हिमवंत कवि स्व श्री चन्द्रकुंवर बर्त्वाल जी ने अल्प आयु में कविताओं की रचना कर उच्च शिखर तक की यात्रा कवि के रूप में कर दी थी। उन्हें राष्ट्रीय कवि के कविताओं से मिली।वह अल्प आयु में बीमारी से ग्रस्त होने के बाबजूद अपनी काव्य रचना हृदय स्पर्श करने वाली समाज में रहकर करते रहे।देश के लिए उनकी कवि के रूप में कीगई प्रत्येक रचना समाज के लिए प्रेरणा दायक हैं ।287 कविताओं की रचनाओं से उन्हें इस युग का काली दास कहा जाता है। उनके जन्मदिन के जन्मदिन (20अगस्त1919) पर पोर्टल परिवार की ऒर से उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन।
कांग्रेस भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती मनाई
Tue Aug 20 , 2019