HTML tutorial

महिलाओं को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा – राजकुमार

Pahado Ki Goonj

पुरोला (मदन पैन्यूली) नगर पंचायत पुरोला में महिलाओं के लिए मंगलवार को रक्षासूत्र बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दूर-दराज स्थित ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर विधायक राजकुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं पर राखी बांधी और क्षेत्र के विकास करने का आह्वान किया। मंगलवार को कुमोला रोड स्थित आईएसबीटी कॉम्पलेक्स में पुरोला विधायक राजकुमार की ओर से महिलाओं के लिए रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला संघ की अध्यक्ष मीना सेमवाल, रेखा रावत, लवली देवी आदि महिलाओं ने विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को रक्षासूत्र रूप में राखी बांध कर क्षेत्र के चौमुखी विकास का संकल्प लेने की प्रतिज्ञा की। इस मौके पर विधायक राजकुमार ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहनों का पवित्र त्यौहार है। इसलिए महिलाओं को साथ लेकर क्षेत्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, लोकेंद्र रावत, एडवोकेट धर्म सिहं नेगी, दिनेश चौहान, किसन सिंह रावत, कमला राम शर्मा, आदि मौजूद थे।

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य आन्दोलनकारी कमला देवी जखमोला के निधन पर शोक जताया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी कमला देवी जखमौला के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। Post Views: 428

You May Like