श्री बदरीनाथ धाम में श्री नर -नारायण जयंती शुरू।
कल नगर भ्रमण
श्री बदरीनाथ: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरिश गौड़ ने अपर मुख्य कार्यधिकारी सुनील तिवारी के निर्देशन में भव्यता पूर्वक की गई तय्यारी के बारे में बताया कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री नर – नारायण जयंती धूमधाम से मनायी गयी ,प्रात:10 बजे श्री बदरीनाथ धाम से भगवान नर-नारायण के विग्रह स्वरूप की डोली मातामूर्ति मंदिर पहुंची। अभिषेक पूजा के पश्चात
www.ukpkg.Com समाचार पोर्टल एंव यूट्यूब चैनल 24×7 देखें शेयर किजयेगा।
जीतमणि पैन्यूली संपादक वत्सप 7983825336
दिन में डेढ़ बजे श्री बदरीनाथ मंदिर वापस हुई।
इस अवसर पर उप -मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी सत्य प्रसाद चमोला, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट नायाब रावल अमरनाथ नंबूदरी, कर्मचारियों के संघ के अध्यक्ष जगमोहन बर्थवाल, पुजारी माता मूर्ति सुशील डिमरी, दफेदार कृपाल सनवाल, विश्वनाथ, प्रबंधक दीपक सयाना, राकेश झिंक्वाण,अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे। बदरीनाथ पुलिस एवं आई.टी.बी.पी.ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
कल भगवान नर-नारायण लीला ढूंगी में अभिषेक के पश्चात श्री बदरीनाथ नगर का भ्रमण करेंगे।