बड़कोट,( मदन पैन्यूली) नगर पालिका परिषद बड़कोट में सफाई कर्मीयों और कार्यालय कर्मचारियों की दस सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर दो दिनों से चली आ रही हड़ताल शनिवार की सांय को समाप्त हो गयी , पालिकाध्यक्ष और सभासदों के बीच हुई वार्ता में अधिकत्तर मांगों पर सहमति बनी और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी , सफाई निरीक्षक और वरिष्ठ लिपिक को हटाये जाने की कर्मचारी मांग कर रहे थे जिस पर शासन को पत्र लिखकर कार्यवाही का भरोसा दिया। साथ ही विनियमिति करण के अन्तर्गत आ रहे 6 कर्मचारियों के नियमितिकरण न होने पर दोषि अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ जांच बैठाते हुए शासन को नियमित किये जाने का आश्वाश्न दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पालिका में नगर विकास महासंघ शाखा बड़कोट के बैनर तले सफाई /पर्यावण मित्र और कार्यालय स्टाफ अपनी 10 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए हड़ताल पर थे । पालिका बोर्ड द्वारा तीन माह का रूका हुआ वेतन जल्द दिये जाने , पालिका विस्तारिकरण पर पर्यावरण मित्रों की तैनाती , दैनिक संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के सम्बन्ध अधिशासी अधिकारी एंव वरिष्ट लिपिक के द्वारा किये गये पत्राचारों की जाचं के साथ शासन को अनुरोध पत्र देते हुए नियमित करने , पर्यावण मित्र और संविदा कर्मचारियों को बोनस दिये जाने , ई.पी.एफ कटौती पर सहमति , पर्यावरण मित्र के नियमित न होने की दशा में कार्यालय लिपिक के लिखाफ जांच करायी जाय। मा.न्यायालय के तहत नियुक्त हुए कर्मचारियों के सांतवे वेतनमान का ऐरियर दिये जाने , कार्यालय मोहरिरों के ग्रेड पे पर सहमति , कर्मचारियों की सीएल अवकाश देय हो । महासंघ मंे शाखा अध्यक्ष धर्मन्द्र कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारियों और कार्यालय स्टाफ का बड़ा उत्पीडन किया जा रहा है , तीन माह से वेतन न मिलना और वेतन सहित नियमितिकरण किये जाने की मांग पर जल्द विचार होना चाहिए। नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने बताया कि दो दिनांे से हुई सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गयी है जो बोर्ड स्तर की मांग थी उसका निस्तारण कर दिया गया और जो शासन स्तर की मांग है उसे शासन स्तर तक वार्ता कर निस्तारित करायी जायेगी। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत , तहसीलदार मोहन सिंह राणा, सभासद हरदेव सिंह रावत, त्रेपन सिंह असवाल , संजय अग्रवाल, श्रीमती रामदुलारी , श्रीमती परिता रावत, श्रीमती जयमाला चैहान , महासंघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, सचिव घमण्डी , मिनेश कुमार, सुन्दर लाल, फकीरा , अर्जुन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।