HTML tutorial

हरिद्वार में गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी पर्व’ पर अत्यधिक भीड़ को लेकर चार धाम यात्री निम्न मार्ग से जांय -रौतेला

Pahado Ki Goonj

देहरादून ,पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र  अजय रौतेला ने बताया कि दिनांक 12 जून व 13 जून 2019 को हरिद्वार में ’गंगा दशहरा’ व ’निर्जला एकादशी पर्व’  पर अत्यधिक संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना के दृष्टिगत यात्रीगण एवं श्रृद्धालुओं  को निम्न वैकल्पिक मार्ग को अपनाने के सुझाव दिये गये हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति में बताया है कि-

  •  मेरठ, दिल्ली व एनसीआर से आ रहे यात्री जिन्हें बद्रीनाथ व केदारनाथ जी की यात्रा पर जाना है वे मुजफ्फरनगर – मीरापुर – बिजनौर होते हुए कोटद्वार से श्रीनगर मार्ग होते हुए जा सकते हैं।’
  •  मेरठ, दिल्ली व एनसीआर से यमुनोत्री गंगोत्री जाने वाले यात्री मुजफ्फरनगर से देवबंद- गागलहेड़ी- मिर्जापुर – विकासनगर – यमुना ब्रिज -डामटा होते हुए जा सकते हैं।
  • मेरठ, दिल्ली व एनसीआर से मसूरी के ओर आ रहे यात्री मुजफ्फरनगर से देवबंद होते हुए मोहंड- देहरादून से मसूरी जा सकते हैं।
  •  चंडीगढ़, पंजाब से यमुनोत्री-गंगोत्री जाने वाले यात्री पांवटा-विकासनगर-यमुना बिज्र डामटा होते हुए यमुनोत्री-गंगोत्री जा सकते हैं।
  • चंडीगढ़, पंजाब से बद्रीनाथ – केदारनाथ व हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री पांवटा – विकासनगर- देहरादून – भानियावाला – नटराज चैक से बद्रीनाथ-केदारनाथ व हेमकुंड साहिब जा सकते हैं।

 उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों/श्रृद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराने हेतु उत्तराखंड पुलिस कटिबद्ध है। उपरोक्त दिये गये मार्गो के उपयोग से घंटो जाम से बचा जा सकता है व यात्रा भी सुगम एवं सरल तरीके पूर्ण की जा सकती है।

Next Post

गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है

आज गंगा दशहरा है यानि मोक्षदायिनी गंगा जी आज के ही दिन स्वर्गलोक से धरती पर अवतरित हुई थी।गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है,यानि ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को भगीरथ की कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर राजा भगीरथ के 60 हजार पुरखों […]

You May Like