तिलाड़ी शहीद दिवस पर तिलाड़ी शहीदों को दी गईं श्रद्धांजलि

Pahado Ki Goonj

तिलाड़ी शहीद दिवस पर तिलाड़ी शहीदों को दी गईं श्रद्धांजलि।

बड़कोट (मदन पैन्यूली )- रवाई-जौनपुर सहित पूरे गढ़वाल में तिलाड़ी गोली कांड के नाम से प्रसिद्ध 89वें तिलाड़ी शहीद दिवस के अवसर पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने तिलाड़ी शहीद स्मारक एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए यमुनोत्री विधायक ने कहा कि तिलाड़ी गोलीकांड के रणबांकुरों के बलिदान के स्मारक की सुरक्षा के लिए वे अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास करेंगे। पूर्व में जिला योजना से 23 लाख रुपये आवंटित किए गए है।तथा नगर पालिका परिषद बड़कोट के साथ मिलकर भी प्रयास करेंगे। जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने कहा कि शहीद पुरखों का सम्मान करना हमारा सबका कर्तब्य है।इसलिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी तिलाड़ी शहीद स्मारक की सुरक्षा के लिए धनराशी आवंटित की गई और यदि अन्य जरूरत होगी तो हर सम्भव उपलब्ध कराई जाएगी।इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को नगर पालिका द्वारा सम्मानित किया गया।पत्रकारिता दिवस होने के अवसर पर पालिका परिषद द्वारा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,संजय डोभाल,बड़कोट पालिक अध्यक्ष अनुपमा रावत, उत्तरकाशी पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,पुलिस अधीक्षक पंकज भट, अतोल रावत, सुलोचना गौड़, कृष्णा राणा,सुरेन्द्र सिंह रावत, मुकेश टम्टा,जयेन्द्र रावत, परशुराम जगूड़ी, अब्बल सिंह कुमाई, विशाल मणि रतुड़ी, विजय रावत, राजेन्द्र सिंह, कल्याण कारी समिति की सुशीला शर्मा, मीना सेमवाल, अत्रि देवी ,सभी वार्ड सभासद सहित दर्जनों लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

Next Post

सरस्वती विद्या मंदिर चिन्याली सौड़ के छात्र छात्राओं ने फिर सफलता का परचम लहराया

  उत्तकाशी चिन्यालीसौड़ / सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ के छात्र छात्राओं ने उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में अपने अतीत को बरकरार रखते हुए सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है , इस बार की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय ने एक नई कड़ी को जोड़ते हुए इण्टर की […]

You May Like