देहरादून:17वीं लोकसभा चुनाव के बाद सरकार के गठन का कार्य के लिए 23 मई को चुनाव नतीजों के बाद नेता सदन के लिए नरेन्द्र मोदी को स्पष्ट बहुमत में आने के बाद चुना गया था । यह चुनाव मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में पेस कर लड़ा गया है ।शपथ ग्रहण तो मात्र औपचारिकता के लिए है ।कोन आगे मंत्री बनेगा ईस जोड़ तोड़ में लोकसभा सदस्य के साथ साथ राज्य सभा के सदस्यों के बीच जोर आजमाइश का दौर चल रहा है ।थोड़ीदेर में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होने जारहा है।उत्तराखंड से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी का नाम आने से खुशी की लहर दौड़ रही है। निशंक जन नेताओं में अपनी जनता के बीच विशेष छाप छोड़ रखी है। डॉ रमेश पोखरियाल
संवेदनशील व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। उनका मंत्री बनाये जाने से जनता को लाभ दिलाने के जज्बे को देखते हुए उनके विभाग की पहिचान भी अलग होजाती है।डॉ निशंक को मंत्री परिषद में समलित करने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए नरेन्द्र मोदी ,अमित शाह को पत्र एंव पोर्टल परिवार की ओर से हार्दिक आभार एवं आगमी पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं।