जानकी चट्टी में चिकित्सालय बड़कोट में आईसीयू मोबाइल चिकित्सा वैन कि शीघ्र शुरू की जाएगी : डीएम उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली)
जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा दायित्व है इसलिए सभी चिकित्साधिकारी संजीदगी से कार्य करना सुनिष्चित करें यह बात जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए कही , उन्होनें जानकीचटृ में चिकित्सालय , बड़कोट आईसीयू के साथ ही मोबाईल चिकित्सा वैन शीघ्र चालू करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये ।
जिलाधिकारी ने कहा जिला चिकित्सालय में दोनों चिकित्सा भवनों को जोड़ने वाले सेतु पर कार्य शीघ्रता से कराया जाए । चिकित्साधिकारी अपने – क्षेत्रों के गर्भवती महिलाओं का फोन न0, डाटा सहित रखे ताकि उन्हें समय से दवाएं , टीकाकरण किया जा सके साथ ही समय – समय पर उन से वार्ता कर चिकित्सकीय परामर्श ले कर सुरक्षित प्रसव कराया जा सकें । उन्होने कहा कि चिकित्सधिकारी व उनके डाटा आपरेटर डाटा की शुद्वता पर विषेश ध्यान दे ताकि कार्ययोजना बनाकर समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें ।
जिलाधिकारी ने कहा कि ए0एन0एम0व आशा कार्यकत्रीयां नियमित अपने क्षेत्र में भम्रण कर गर्भवती महिलाओं का समय पर जांच व टीकाकरण कराकर संस्थागत प्रसव कराना सुनिष्चित करेगें जो ए0एन0एम0 व आशा कार्यकत्रीयां ढिलाई बरतेगी उनके खिलाप कार्यवाही की जायेगी । उन्होनें जनपद में टीबी मरिजों की भी नियमित जांच की जाए तथा स्लग एरिया व मजदूर वाले क्षेत्रों में फोकस किया जाए ।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0 पी0 जोशी , प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा0 बीएस रावत , डिप्टी सीमएओ डा0 सीएस रावत , डा0 सुजाता सिंह सहित सभी ब्लाक चिकित्साधिकारी मौजूद थे ।
यमुनोत्री धाम आये एक यात्री की मौत, अब तक हो चुकी हैं तीन मौतें
Fri May 17 , 2019
यमुनोत्री धाम आये एक यात्री की मौत, अब तक हो चुकी हैं तीन मौतें । बड़कोट /प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को यमुनोत्री धाम में दर्शनार्थ हेतु आये बद्री प्रसाद कौशिक पुत्र सोहाराम, उम्र-61 वर्ष, निवासी एफ/47 अलकनन्दा बिहार, डौलगांव, वार्ड नं. 36 कोखा जमीनी पाली छत्तीसगढ़ की यमुनोत्री […]
