डॉक्टर की लापरवाही से तपोवन निवासी  एक महिला की मौत

Pahado Ki Goonj

डॉक्टर की लापरवाही से तपोवन निवासी  एक महिला की मौत

ऋषिकेश के जाने माने निर्मल हॉस्पिटल के डॉक्टर मोहोमद सुहैब के द्वारा ओपरेशन में लापरवाही से एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी । जिसमे डॉक्टर के कहने पर पूरी जांच निर्मल हॉस्पिटल में करवाई और एक जिसमे #ultrasaund ब्लड टेस्ट यूरीन टेस्ट सब करवाया जिसमे पता चला की महिला को अपेंडिक्स और स्टोन है । डॉक्टर सुहैब ने ऑपरेशन की सलाह दी । महिला को ये भी बोला की आपका ओपरेशन में करूँगा । डॉक्टर से महिला के लड़के ने ओपरेशन के लिया पैसे कम होने की बात कही । तब डॉक्टर सुहैब ने महिला को अपने एक प्राइवेट कंडारी क्लिनक होने की बात कही जिसमे उसको  कम पैसे में ओपरेशन करने का झासा दिया और कहा यहाँ भी ऑपरेशन में करूँगा और जब महिला क लड़का ने डॉक्टर से पूछा वह ओपरेशन सही तरीके से हो जायगा डॉक्टर सुहैब ने पुरी सूरक्षा होनी की बात कही महिला उसके झांसे में आ गयी और देरादून रोड पर स्थित कंडारी क्लीनक पर चली गयी जहा पर डॉक्टर कंडारी और डॉक्टर सुहैब ने ओपरेशन में लापरवाही से कंडारी हॉस्पिटल में ही मोत हो गयी थी डॉक्टर ने महिला की मोत की बात छुपाते हुए महिला क परिजनों कोबोला की महिला को अटैक आया ह इनको जॉलीग्रांट रेफर क्र रहे हे । जब महिला की परिवार वाले महिला को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले गयी तो वहां के डॉक्टर ने महिला की एक घंटे पहले मोत हो जाने की बात कही। महिला की मोत की खबर सुन कर कोरम मच गया ।जब महिला के परिवार वाले कंडारी हॉस्पिटल पहुँचे और अपने फ़ाइल मांगी तो डॉक्टर ने फ़ाइल दाने से इंकार कर दिया । डॉक्टर कंडारी ने बोला फ़ाइल चोरी हो गयी है ।जब महिला के परिजनों ने पुलिस मिडिया को बुलाया और  CCTV कैमरा चैक किया तो पाया गया डॉक्टर सुहैब और डॉक्टर कंडारी फ़ाइल को छुपा रहे है। महिला के परिजनों ने थाने में  FIR दर्ज करवाई । आप सभी से निवदन है  की इस पोस्ट को जादा से जादा शेयर  और लाइक करें । ऎसे डॉक्टर का लाइसेंस रद होना चाहिए।।

Next Post

मातृशक्ति संगठन ने नशा मुक्ति के लिए गांव गांव चलाया जागरूकता अभियान

पुरोला / विकास खंड के पुरोला सहित कई गांव की महिलाओं ने युवाओं में नशे की बढ़ती लत को देखते हुए समाज में महिला सुरक्षा,बाल विवाह,घरेलू हिंसा,नशेड़ियों द्वारा अराजकता फैलाने आदि समस्याओं पर अंकुश लगाने के लिए गांव गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम कर महिलाओं को सजग रहने एवम ऐसे लोगों […]

You May Like