HTML tutorial

अधिकारीयों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों का आदर्श माॅडल के नजरिये से मतगणना प्रक्रिया का अवलोकन के साथ साथ प्रशिक्षण दिया

Pahado Ki Goonj

देहरादून : महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना की व्यवस्थाओं और तैयारियों को देखने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती की उपस्थिति में विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जनपद देहरादून में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों का आदर्श माॅडल के नजरिये से मतगणना प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।
इस दौरान ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट मतगणना हाॅल तथा ईवीएम व वीवीपैट मतगणना हाॅल में मतगणना हेतु की गयी तैयारियों का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों ने की गयी विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं, विभिन्न कार्यों हेतु बनाये गये प्रकोष्ठ, प्रवेश व निकासी द्वार, कम्यूनिकेशन व नेटवर्किंग कनैक्टिविटी, सुरक्षा व्यवस्था, आनेवाले कार्मिकों और नागरिकों की मोबिलिटी इत्यादि के सभी प्रबन्ध को बारीकी से देखा।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन, बागेश्वर श्रीमती रंजना, उधम सिंह नगर नीरज खैरवाल, और चम्पावत रणवीर सिंह चैहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जन्मजेय खण्डूरी, टिहरी वाई.एस रावत और पौड़ी दलीप सिंह कुंवर, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ रामचन्द्र राजगुरू, चमोली यशवंत सिंह, उत्तरकाशी पंकज भट्ट सहित सम्बन्धित अधिकारियों ने आदर्श मतगणना स्थल के अवलोकन के दौरान अपने सुझाव भी दिये।
इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, नगर मजिस्टेट अभिषेक रोहिला, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व रामजी शरण शर्मा सहित जनपद के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

देहरादून:लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को मतगणना हेतु ओ.एन.जी.सी सभागार कौलागढ में आज मतगणना कार्मिकों को ईवीएम और वीवीपैट प्रशिक्षण के दूसरे दिन मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत के नेतृत्व में जिला पंचायतीराज अधिकारी एम जफर खान, नमित रमोला, प्रवीन गोस्वामी, प्रधानाचार्य ईटीसी संदीप सहायक प्रभारी कार्मिक आर.पी सेमवाल ने प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं सम्पादित करते हुए प्रशिक्षण प्रदान करने में सहयोग दिया। आज के प्रशिक्षण में कुल 190 में से 31 सुपरवाईजर, 210 मोइक्रो आब्जर्वर में से 34 तथा 190 गणना सहायक में से 11 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
देहरादून, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन के नेतृत्व में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, नगर मजिस्टेªट अभिषेक रोहिला तथा जनपद के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ स्ट्रांगरूम का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सम्बन्धित राजनैतिक दलों को मतगणना स्थल पर किये गये विभिन्न प्रबन्ध और सम्बन्धित पार्टी के प्रतिनिधियों और एजेन्ट्स के प्रवेश व निकासी तथा सिटिंग एैरेन्जमेन्ट इत्यादि के बारे में बताया। इस दोरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग अधिकारी 01- टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिलाधिकारी देहरादून से महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किये जिनका जिलाधिकारी द्वारा उचित इम्पलिमैन्ट हेतु स्वागत किया।वहीं
देहरादून दिनांक 14 मई 2019, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में आज दूसरे दिन भी कार्मिकों को ईटीपीबीएस (इलैक्ट्रानिक ट्रांस्मिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम व जिलाधिकारी देहरादून एस.ए मुरूगेशन द्वारा विभिन्न जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। समस्त अधिकारियों द्वारा पोस्टल बैलेट की इलैक्ट्रानिक प्रक्रिया की मतगणना की कार्यविधि को समझा और जांचा गया।
ईटीपीबीएस प्रशिक्षण का कार्य विभागध्यक्ष आईटी संजय यादव, विभागध्यक्ष फार्मेसी मुकेश तिवारी, विभागध्यक्ष कम्प्यूटर साईंस अभिषेक चन्द्र मोहन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंचल गोयल व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेश आदि ने संपादित कराया।

Next Post

बडकोट बालिका इण्टर कालेज में रेखा बनी पीटीए अध्यक्ष व कविता सचिव ।।

बडकोट बालिका इण्टर कालेज में रेखा बनी पीटीए अध्यक्ष व कविता सचिव ।। उत्तरकाशी  (मदन पैन्यूली)   राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में बुधवार को शिक्षक अभिभावक संघ तथा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन […]

You May Like