HTML tutorial

यात्रा बस चालक ने अपनी जान तो गवाई परंतु बस में बैठे 30 यात्रियों की जान सुरक्षित बचा ली

Pahado Ki Goonj

बस चालक की हार्ट अटैक से मृत्यु बचाई 30 यात्रियों की जान।

उत्तरकाशी। (- मदन पैन्यूली-) चार धाम यात्रा करने आये गंगोत्री धाम आये गुजरात के तीस यात्रियों की जान आज एक बस चालक ने अपनी जान गंवाकर बचा ली। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बस चालक भारत सिंह पंवार निवासी ऋषिकेश को चलती बस में हार्ट अटैक पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन मरने से पहले ही चालक ने बस को तत्काल रोक दिया। जिससे सभी यात्री सुरक्षित बच गये वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना आज लगभग साढ़े चार बजे की है। गंगोत्री धाम यात्रा पर आये गुजरात, सूरत के 30 यात्री अपनी बस से मां गंगा के दर्शन कर लौट रहे थे। अचानक भटवाड़ी के पास बस चालक की तबीयत बिगड़ने लगी। चालक ने पूरे होश हवस और बहादुरी से बस को किनारे किया। हालत ज्यादा खराब होने पर बस में सवार कुछ यात्री, बस परिचालक व भटवाड़ी के ग्राम प्रधान संजीव नौटियाल, विरेन्द्र नौटियाल अपने निजी वाहन से बस चालक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी ले गये। जहां पहुंचते ही वहां पर मौजूद डाक्टर ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया। बस चालक ने अपनी जान तो गवाई परंतु बस में बैठे 30 यात्रियों की जान सुरक्षित बचा ली।

Next Post

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करने से मोदी का पुतला फूंका

 उत्तरकाशी / जनपद मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के लिए शहादत देने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपमानजनक टिप्पणी एवं अनर्गल बयानबाजी के विरोध में सभी कांग्रेसजनों ने जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर अपना […]

You May Like