HTML tutorial

श्री भगवान तुंगनाथ के कपाट 10 मई एवं श्री मध्यमहेश्वर महादेव के कपाट21 मई को खुलेंगे

Pahado Ki Goonj

बैसाखी के पर्व पर पूर्व परम्परानुसार भगवान श्री तुगनाथ जी की शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कण्डेय मन्दिर मक्कूमठ में यात्रा काल 2019 हेतु श्री तुगनाथ मन्दिर के कपाट खुलने की तिथि निश्चित हो गई है। दिनांक 10 मई 2019 को अपराह्न 12 बजे श्री तुगनाथ मन्दिर के कपाट खोले जायेगे।
यह जानकारी देते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति, श्री ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ कार्याधिकारी ने बताया कि दिनांक 08 मई 2019 को गद्दी स्थल श्री मक्कूमठ मन्दिर गर्भगृह से बाहर आकर श्री भूतनाथ मन्दिर मक्कूमठ में रात्रि विश्राम, दिनांक 09 मई को श्री भूतनाथ मन्दिर मक्कूमठ से प्रस्थान करेगी तथा रात्रि विश्राम भूतनाथ मन्दिर चोपता तथा दिनांक 10 मई को श्री तुगनाथ भगवान की उत्सव डोली चोपता से प्रातः प्रस्थान कर श्री तुगनाथ मन्दिर पहुँचेगी तथा इसी दिन अपराह्न 12ः00 बजे कर्क लग्न में श्री तुंगनाथ मन्दिर के कपाट भक्तजनों के लिये खोल दिये जायेंगे।

बैसाखी पर्व पर श्री ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में पूर्व परम्परानुसार भगवान श्री मध्यमहेश्वर मन्दिर के कपाट यात्राकाल 2019 हेतु खुलने की तिथि निश्चितहुई है। दिनांक 21 मई 2019 को प्रातः शुभलग्नानुसार श्री मध्यमहेश्वर मन्दिर के कपाट खोले जायेंगे।

यह जानकारी देते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति, श्री ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ  में कार्याधिकारी   नर्वदेश्वर प्रसाद जमलोकी ने बताया कि दिनांक 17 मई 2019 को श्री ओंकारेश्वर मन्दिर गर्भगृह से बाहर आकर सभामण्डप में परम्परानुसार पूजा एवं रात्रि विश्राम, दिनांक 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ सभामण्डप में ही अवस्थान, दिनांक 19 मई को श्री ओंकारेष्वर मन्दिर ऊखीमठ से प्रस्थान तथा रात्रि विश्राम हेतु ग्राम रांसी, दिनांक 20 मई को ग्राम रांसी से प्रातः प्रस्थान तथा रात्रि विश्राम हेतु ग्राम गौण्डार, दिनांक 21 मई को ग्राम गौण्डार से प्रातः श्री मध्यमहेश्वर धाम के लिये प्रस्थान करेगी तथा इसी दिन प्रातः शुभलग्नानुसार श्री मध्यमहेश्वर मन्दिर के कपाट भक्तजनों के लिये खोल दिये जायेंगे।

Next Post

श्री केदारनाथ की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रस्थान करेगी

आज द्वारपाल भैरव नाथ की पूजा के बाद कल से प्रारंभ होने वाली प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के लिए ,कल प्रात:9.30 बजे पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रस्थान करेगी। • आज 5 मई शायंकाल श्री केदारनाथ जी के द्वारपाल भैरवनाथ जी की पूजा हुई शुरू। […]

You May Like