HTML tutorial

16 फरवरी से पहले संपन्न कराए जाएंगे यमुना घाटी व्यापार प्रतिनिधिमंडल इकाइयों  के चुनाव ।

Pahado Ki Goonj

16 फरवरी से पहले संपन्न कराए जाएंगे यमुना घाटी व्यापार प्रतिनिधिमंडल इकाइयों  के चुनाव ।                                       बडकोट : मदनपैन्यूली।                                           प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल यमुना घाटी जिला कार्यसमिति की त्रैमासिक बैठक वन विश्राम गृह बर्नीगाड़ में आयोजित की गई  । बैठक में  संगठन मजबूती व व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में पिछली आय व्यय की पुष्ठी की गई तथा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का बर्षभर का शुल्क एक सौ रूपये तय किया गया । जिला उपाध्यक्ष  तिलक चंद रमोला ने बताया है कि जनवरी तथा 16 फरवरी से पहले  होने वाले गुदियाट गांव, खरसाली, नेटवाड़, गडोली, खरादी, कुथनौर  होने वाली चुनाव की तिथि भी घोषित की गई ।
बैठक में प्रदेश मंत्री उपेंद्र असवाल, जिला अध्यक्ष कबुल सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष तिलक चंद रमोला, डाक्टर चतर सिंह चौहान, महामंत्री सुरेंद्र सिंह रावत, बचन सिंह चौहान, लायवीर कलूड़ा, सुनील भंडारी, अरविंद खंडूरी, उत्तम रावत, सोनू मिर, विजेंद्र रावत, कुंवर सिंह तोमर आदि समलित थे ।
Next Post

उत्तराखंड पेयजल निगम से निवर्तमान प्रबंध निदेशक भजन सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर्मचारी कर रहे हैं

देहरादून। उत्तराखंड पेयजल निगम से छुट्टी होने के बाद भी निवर्तमान प्रबंध निदेशक भजन सिंह कर्मचारी नेताओं के निशाने पर हैं। एमडी के पद से हटाकर उन्हें मुख्यमंत्री के पेयजल सलाहकार बनाए जाने से भी निगमकर्मी बेहद खफा हैं। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जिस अफसर पर भ्रष्टाचार के […]

You May Like