गोपेश्वर:श्री बदरीनाथ धाम जाने वाली तेल कलश यात्रा 2019 का कार्यक्रम का आयोजन श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंन्द्रीय पंचायत डिमर गावँ श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद नरेन्द्र नगर राजमहल के लिये प्रस्थान करते हैं इसमें
सहयोग- श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति का रहते हुए कार्यक्रम मंदिर समिति में मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल,मुख्यकार्यधिकारी बीडी सिंह,अपरमुख्य कार्यधिकारी सुनील तिवारी ,मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़,डिमरी केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारियों के साथ साथ जिस परिवार के सदस्य की श्री बद्रीनाथ मंदिर में रावल जी के साथ गर्भ गृह में पूजा सामग्री देने के लिए सहयोग करने वाले बडुवा भी कार्यकर्म मौजूद रहते हैं।
भगवान बद्रीनारायण जी के इस वर्ष 2019 , भगवान श्री बदरीविशाल के अभिषेक हेतु राजदरबार नरेन्द्रनगर से बदरीनाथ धाम को जानेवाली गाड़ू-घड़ा (तेल कलश) यात्रा कार्यक्रम निम्नवत तय हुआ है –
•प्रथम चरण
दिनांक- 24 अप्रैल ,
राजमहल नरेंद्रनगर से प्राप्तकर रात्रि को चेला चैतराम धर्मशाला रेलवेरोड ऋषिकेश।
दिनांक- 25 अप्रैल ,
प्रातः पूजा अर्चना एवं भोग के पश्चात श्रीनगर के लिये प्रस्थान। रात्रि आगमन श्रीनगर, पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात विश्राम, (डालमिया धर्मशाला)।
दिनांक- 26 अप्रैल ,
प्रातः पूजा अर्चना एवं भोग के पश्चात डिम्मर के लिये प्रस्थान।
रात्रि आगमन डिम्मर।
•द्वितीय चरण
7 मई तक लक्ष्मी नारायण मंदिर
डिम्मर में पूजा अर्चना
8 मई गाडूघड़ा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी, एवं श्री रावल जी के साथ योगध्यान बदरी पांडुकेश्वर प्रस्थान, प्रवास पांडुकेश्वर।
9 मई पांडुकेश्वर से गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा, आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी व रावल जी के साथ श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी शांयकाल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे।
10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे।