लोकसभा चुनाव के बीच एसवाई कुरैशी ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि दोनों ने अपनी छवी सुधारने का मौका खो दिया है
नई दिल्लीः पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने चुनाव आयोग पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी और आयोग ने अपनी छवि सुधारने का मौका खो दिया है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने वाले अधिकारी को निलंबित करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
एसवाई कुरैशी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और आयोग इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. हेलीकॉप्टर की तलाशी आयोग को यह दिखाने का अवसर था कि कानून सबके लिए बराबर है.”
उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग ऐसा करता तो एक ही झटके में दोनों (पीएम और आयोग) की आलोचनाएं बंद हो जाती. अफसोस की बात है कि दोनों ने अलग रास्ता चुना. ऐसे में आलोचनाओं के स्वर तेज हो गए हैं