उत्तराखंड में 5 बजे तक 57.85% रहा, मतदान।
उत्तरकाशी में भी लोकसभा मतदान को लेकर तीनो बिधान सभा छेत्रो में काफी उत्साह देखने को मिला उत्तरकाशी में 224422 मतदाताओं में से 135633 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया कुल मिलाकर उत्तरकाशी जनपद का 60,44% मतदान रहा ।
लोकसभा क्षेत्र प्रतिशत
टिहरी 54.38%
पौड़ी 49.85%
अल्मोड़ा 48.78%
नैनीताल 66.39%
हरिद्वार 66.24% वोट डाला गया है।
गंगोत्री विधानसभा में 58.07%, यमुनोत्री विधानसभा में 58.65% और पुरोला विधानसभा में 64.32% मतदान हुआ ओवरऑल जनपद के गंगा और यमुना घाटी में 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ ।
लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में 12 बूथों पर चुनाव बहिष्कार
टिहरी मैं दो बूथ, चमोली में 1, नैनीताल में 1, बागेश्वर में 2, अल्मोड़ा में 1, चंपावत में 2, पिथौरागढ़ में 3 बूथ पर चुनाव बहिष्कार .
स्थानीय समस्याओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा हल ना किए जाने को लेकर जनता का विरोध रहा।
7 मई को खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट ।
Fri Apr 12 , 2019