108 सेवा से 900 कर्मचारियों हटाने के लिए नोटिस जारी
देहरादून / पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लाइफलाइन 108 सेवा से करीब 900 फील्ड कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जा रहा है।11 साल बाद 108 आपातकालीन सेवा का टेंडर जीवीके कंपनी से अब कैम्प कंपनी को मिल गया है।नई कंपनी ने पुराने फील्ड कर्मचारियों को लेने से इंकार के बाद जीवीके कंपनी ने कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का नोटिस दे दिया है।
उत्तराखंड की लाइफलाइन 108 आपातकालीन सेवा इन दिनों सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।पहले वित्तीय संसाधनों के कारण 108 सेवा को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।पिछले एक महीने से कर्मचारियों को सैलरी नही मिली है।कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।कर्मचारियों ने कहा कि वे कई वर्षो से 108 सेवा से जुड़े है और अब इस उम्र में परिवार को कैसे पालेंगे और कहा नई नौकरी खोजेंगे।अनुज 2008 में 108 सेवा से जुड़े थे।उस समय मात्र साढ़े 5 हजार सैलरी थी और आज 16 हजार मिल रही है।अनुज कह रहे है कि नया मैनेजमेंट 10 हजार पर नौकरी देने की बात कह रहा है ।इस सैलरी में परिवार और बच्चों की परविराश कैसे होगी।
करीब 11 साल बाद 108 आपातकालीन सेवा का टेंडर ऐसी कंपनी को जारी किया गया है जिसे इसका कोई अनुभव नही है।108 सेवा में वर्तमान में 140 गाड़िया है जिसमें एक वोट एम्बुलेंस भी है और 95 खुशियों की सवारी है।नई कंपनी कम्युनिटी एक्शन मोटिवेशन प्रोग्राम को यह पहला मौका होगा जब वो आपातकालीन सेवा से जुड़ी है।नई कंपनी ने कम दरों पर टेंडर डाला है और इसीलिए कम सैलरी पर कर्मचारियों को रखने की तैयारी है या फिर पुराने कर्मचारियों से कम सैलरी पर काम करने के लिए कहा जा रहा है जबकि राज्य सरकार ने अनुबंध के समय निर्देश भी जारी किए थे कि पुराने कर्मचारियों को नही हटाया जाएगा।