HTML tutorial

Royal Enfield वित्त वर्ष 2019-20 में 700 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली । Royal Enfield ने घोषणा की है कि वह वित्त वर्ष 2019-20 में 700 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 950,000 मोटरसाइकिल का उत्पादन करने की योजना की भी घोषणा की है। चेन्नई आधारित टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने कहा कि नियोजित पूंजी व्यय (CapEx) नए प्लेटफार्मों और उत्पादों के विकास की ओर जाएगा और टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण कार्य को पूरा करने और तमिलनाडू में वल्लम वडगल प्लांट के फेस-2 को भी पूरा करेगा। आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने कहा, “इस साल रॉयल एनफील्ड हमारी प्रोडक्ट डेवेलपमेंट क्षमताओं को मजूबत करने और वैश्विक प्लेटफार्मों की ओर काम करने के साथ-साथ BS-VI उत्सर्जन मानदंड़ों पर आगामी संक्रमण पर ध्यान केंद्रित करेगी। चेन्नई तमिलनाडू के पास हमारे वल्लम वडगल प्लांट का दूसरा चरण अच्छी तरह से प्रगति कर रहा है और इस वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने की उम्मीद है। चेन्नई में हमारे टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण भी इसके पूरा होने के करीब है। भारत में एक व्यापक वितरण नेटवर्क के साथ अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति बढ़ रही है और उत्पाद विकास में अत्याधुनिक क्षमताओं का निर्माण कर रहा है। रॉयल एनफील्ड आने वाले वर्षों में विश्व स्तर पर मिडलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट को विकसित करने के लिए अपने रास्ते पर अच्छी तरह है। इसके अलावा Royal Enfield (रॉयल इनफील्ड) ने विनोद दसारी (Vinod Dasari) को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। इसके अलावा अब विनोद दसारी Eicher Motors Limited (आइशर मोटर्स लिमिटेड) के बोर्ड में बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शामिल हो गए हैं। दसारी कंपनी में सिद्धार्थलाल की जगह लेंगे, जो Royal Enfield में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर काम करेंगे।

Next Post

Realme U1 को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया

नई दिल्ली । Realme U1 को नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। इस फोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की कीमत को कम कर दिया गया है। इस प्राइस कट की घोषणा Realme के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गई […]

You May Like