नई दिल्ली। पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मिग-21 से खदेड़ने वाले भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को चार हफ्ते की छुट्टी मिली। लेकिन वह इस सिक लीव पर तमिलनाडु में चेन्नई स्थित घर जाने के बजाय जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गए। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में पूछताछ और इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें चार हफ्ते की सिक लीव पर जाने की सलाह दी थी।
आईएएफ सूत्रों ने बताया, “सिक लीव के दौरान अफसर के पास परिजन से मिलने और घर जाने का विकल्प था, मगर उन्होंने श्रीनगर वापस लौटने का फैसला किया। वहीं उनका स्क्वाड्रन है।” यह भी कहा गया कि यह अभिनंदन पर निर्भर करता है कि वह छुट्टी के दौरान कहां रहना या समय बिताना चाहते हैं।