HTML tutorial

पीठासीन, मतदान एवं पुलिस कार्मिकों का द्वितीय एवं तृतीय चरण का प्रशिक्षण 6तक होगा

Pahado Ki Goonj

देहरादून,  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आगामी 29 मार्च से आगामी 06 अप्रैल तक पीठासीन, मतदान एवं पुलिस कार्मिकों का द्वितीय एवं तृतीय चरण का प्रशिक्षण महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में प्रातः 10ः30 बजे से सम्पन्न किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन एवं मतदान अधिकारी 29 मार्च से 2 अपै्रल तक निर्वाचन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा तृतीय व अन्तिम चरण में 3 अपै्रल से 06 अपै्रल तक पीठासीन एवं मतदान अधिकारी के साथ ही पुलिस कार्मिकों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण प्रभारी प्रशिक्षण एम. जफरखान एवं प्रवीण गोस्वामी द्वारा दिया जायेगा, जिसका दृश्य एव श्रब्य के माध्यम से प्रशिक्षण अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला द्वारा दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी कार्मिकों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है तथा उन्हे निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित क्षम्य नही होगी इसलिए इस प्रशिक्षण में सभी कार्मिकों का उपस्थित होना नितान्त आवश्यक है।

देहरादून, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा 17-सहसपुर देहरादून ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादन हेतु जोन संख्या 01- विन विभाग गृह सभावाला के लिए डाॅ .ए के पाण्डेय प्रभाग प्रमुख कार्यालय वानिकी अनुसंधान व शिक्षा परिषद न्यू फारेस्ट देहरादून को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस जोन के अन्तर्गत धर्मावाला रेंज आफिस धर्मावाला, सभावाला, कारबारी ग्रान्ट एवं टी-स्टेट ईस्ट होम टाउन के सैक्टर शामिल होंगे।

Next Post

वरिष्ठ आईएएस सीमा व्यास ने ली निर्वाचन से लगे अधिकारियों की बैठक 

वरिष्ठ आईएएस सीमा व्यास ने ली निर्वाचन से लगे अधिकारियों की बैठक  उत्तरकाशी / मदन पैन्यूली :जिला सभागार में सामान्य प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस सीमा व्यास ने निर्वाचन में लगे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाए, साथ ही […]

You May Like