HTML tutorial

सिस्टम से खफा युवाओं ने छेड़ी स्वरोजगार अपनाने की मुहिम

Pahado Ki Goonj

 सिस्टम से खफा युवाओं ने छेड़ी स्वरोजगार अपनाने की मुहिम।
महाराणा प्रताप छात्र परिषद के बैनर तले पुरोला के डैरिका में किया स्वरोजगार गोष्ठी का आयोजन

पुरोला ।( मदन पैन्यूली ) पुरोला के स्वरोजगारी राजपाल रावत ने पिछले सप्ताह सरकारी सिस्टम के खिलाफ उपेक्षा का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया था कि बैंकों की लचर परिपाटी से स्वरोजगार कर रहे युवाओं को ऋण नही दिया जाता है। उन्होने चेतावनी भी दी थी कि यदि उन्हें स्वरोजगार के लिए बैंक द्वारा ॠण नहीं दिया जाता तो वे कच्ची शराब बेचने का धंधा करना शुरू करेगे।
रविवार को डैरिका गांव स्थित अपने डेमो सेंटर में स्वरोजगार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि में नई तकनीकी,नगदी फसलों की उपज,पशुपालन, दुग्ध उत्पादन,फ्लोरीकल्चर,आदि पर गोष्टी में आये स्वरोजगारियों ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का मुंह ताकने की बजाय हमें अपने ही उपलब्ध संसाधनों से स्वरोजगार की ओर अग्रसर होना चाहिए तभी पहाड़ों से पलायन भी रुक सकता है।
गोष्ठी में अध्यक्ष राजपाल रावत,संयोजक गजेंद्र सिंह चौहान के अलावा जौनपुर से पंकज सिंह,सतपुली से आये मुकेश चंद,पौड़ी से सुभाष सिंह एवम पंकज गैरोला,सरत राम,बलवीर सिंह,मनोज सिंह आदि कई स्वरोजगारी एवम बेरोजगार युवा पुरुष एवम महिलाएं मौजूद थे।

Next Post

प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने टिहरी लोकसभा कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में आस्वस्थ होकर नामांकन किया

देहरादून : पूर्व मंत्री  5बार विधायक रहे प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने टिहरी लोकसभा कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में आस्वस्थ होकर नामांकन किया ।इस अबसर पर पूर्व मंत्री मातबर सिंह कण्डारी, हीरा सिंह बिष्ट ,शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह सजवाण, विक्रम सिंह नेगी ,महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व […]

You May Like