HTML tutorial

श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे

Pahado Ki Goonj

यात्रा वर्ष 2019 श्री केदारनाथ धाम
• 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे कपाट ।
• श्री केदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी डोली प्रस्थान 6 मई।

उखीमठ: श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे। आज शिवरात्रि के अवसर पर श्री केदारनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से आयोजित समारोह में रावल भीमाशंकर लिंग सहित वेदपाठियों,पुजारी गणों, स्थानीय हक-हकूकधारियों की उपस्थिति में पंचाग गणना के बाद श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हुआ।
श्री केदारनाथ भगवान की चल विग्रह डोली 6 मई को श्री केदारनाथ प्रस्थान करेगी।कार्यक्रम के अनुसार 6 मई फाटा 7 मई गौरीकुंड 8 मई श्री श्री केदारनाथ पहुंचेगी। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी,पूर्व जिला पंचायत,नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व राज्य मंत्री दिनेश बगवाड़ी अध्यक्ष चंडीप्रसाद भट्ट,बदरीनाथ धाम के पूर्व कार्याधिकारी अनिल शर्मा, धर्माधिकारी जगदंबा प्रसाद सती,अभियंता गिरीश देवली, फार्मेसी विद्यापीठ प्रधानाचार्य डा.हर्षवर्धन बेंजवाल आर.सी.तिवारी, स.लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल,वचन सिंह रावत, आचार्य ओंकार शुक्ला, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी,स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी,पुजारी शिवशंकर लिंग, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान प्रबंधक जगमोहन बर्तवाल, प्रदीप सेमवाल, वैयक्तिक सहायक प्रमोद नौटियाल डा. हरीश गौड़,देवानंद गैरोला,पारेश्वर त्रिवेदी, ललित त्रिवेदी,विक्रम सिंह रावत ,श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के पूर्व संरक्षक जीतमणि पैन्यूली ,मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन,यात्री एवं स्थानीय जनता मौजूद रहे।
फार्मेसी विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं व स्थानीय महिलाओं द्वारा इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडीप्रसाद भट्ट भीमाशंकर लिंग,मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, सहित वक्ताओ ने संबोधित करते हुए श्री केदारनाथ के शुखद यात्रा की कामना की। सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गयी दानीदाताओ द्वारा प्रसाद वितरण एवं भंडारा आयोजित हुआ।

पुजारियों को निम्न अनुसार मिला पूजा का दायित्व
श्री केदारनाथ – श्री केदार लिंग
श्री ओंकारेश्वर मंदिर -् श्री शिवशंकर
श्री मद्महेश्वर- बागेश लिंग
अतिरिक्त-टी.गंगाधर लिंग

बैठक में आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय खोलने का लिया निर्णय

उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के पूर्व संरक्षक जीतमणि पैन्यूली ने केदारनाथ के रावल श्री भीमाशंकर लिंग जी को माला श्रीफल भेंट  किया।अखबार भेंट कर अध्यक्ष थपलियाल जी एवं मुख्यकार्यधिकारी बीडी सिंह ने अपनी फ़ोटो अखबार के साथ खिंचवाई।

रावल कोठे में समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ,मुख्य कार्यधिकारी बी डी सिंह  श्री रावल जी ने पैन्यूली को अंगवस्त्र एवं रुद्राक्ष की माला पहना कर आश्रीवाद दिया है।रावल जी ने कहा कि आपके संघठन शीघ्र सारे भारत में ख्याति प्राप्त करे। उन्होंने संगठन को शुभकामनाएं दी। इस औपचारिक बैठक में पैन्यूली ने इस वर्ष आयुर्वेद विश्व विद्यालय को खोलने का ध्यान अध्यक्ष एवं रावल जी का कार्य रूप में प्रणीत करने की ओर आकर्षित किया। मुख्यकार्यधिकारी बीडी सिंह ने रावल श्री भीमाशंकर लिंगम से कहा कि इसके लिए 5 करोड़ की आवश्यकता अतिरिक्त करना होगा ।इसके लिए रावल जी ने कहा यह कार्य श्री केदारनाथ की कृपा से शीघ्र पूरा होगा ।इसके लिए अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल जी ने काफी प्रयास अध्यक्ष पद संभालने के बाद किये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी इस सम्बंध में बात की ।अध्यक्ष थपलियाल जी ने कर्मचारी संघठन के पूर्व संरक्षक एवं सम्पादक जीतमणि पैन्यूली को जूमेदारी दी है शीघ्र रिटायर्ड डॉ से सम्पर्क कर  विद्यपीठ में सर्विस करना चाहते हैं तो इस विषय पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कार्यवाही करने के लिए तैयार है।इसके लिए हमारे पूर्व सेवा निवृत्त डॉ तैयार होजाय तो उत्तराखंड में आयुर्वेद के डॉ सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा का संचालन कर रहे हैं।उनका उत्तराखंड के लिए सेवा देना उपकार होगा।

Next Post

पौराणिक स्थल गंगनानी में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विश्रामगृह का लोकार्पण।

पौराणिक स्थल गंगनानी मे जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विश्राम गृह का लोकार्पण ।       बड़कोट (मदन पैन्यूली)- रवाई घाटी के पौराणिक स्थल गंगनानी में जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा नव निर्मित यात्री विश्राम गृह का आज जिला पंचायत अध्यक्ष  जशोदा राणा ने लोकार्पण किया।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे […]

You May Like