मौलिक अधिकार एव कर्तव्यों की समझ बच्चों को हो -अनुपमा रावत
बड़कोट। (मदन पैन्यूली) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट के लिगल क्लब के माध्यम से बच्चोें के बीच ‘‘ मौलिक अधिकार एंव कर्तव्यों की समझ’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी और विजयी प्रतिभागियों को नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत और प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम रमोला ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर गठित लीगल क्लब के माध्यम से राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट में सीनियर बच्चों के बीच विषय ‘‘ मौलिक अधिकार एंव कर्तव्यों की समझ ’’ पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रथम स्थान पर कु.मनोरमा , द्वितीय स्थान पर कु.नितिका और तृतीय स्थान पर रहे चार प्रतिभागियों ने बराबर अंक पाये जिसमें अजय रावत , कु.साक्षी राणा , कु.शिवानी और मिलन है। को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत , प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम रमोला , दरोगा सोएब , प्रधानाचार्य जोधराम और पराविधिक कार्यकर्ता सुनीलh ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी दौरान बालिका महा पंचायत देहरादून में मुख्यमन्त्री के सम्मुख अग्रेंजी में भाषण देने वाली छात्रा कु साक्षी राणा को विघालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। पालिकाध्यक्ष श्रीमती रावत और प्रभारी थानाध्यक्ष श्री रमोला ने सभी प्रतिभागी बच्चों को सरल कानून और सबके लिए न्याय मिलने की जानकारी दी। साथ बच्चों को अपने कर्तव्यों और मौलिक अधिकारों की जानकारी रखने का आहवान किया । इस मौके पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम रमोला, दरोगा सोएब , प्रधानाचार्य जोधराम , रामआसरे सिंह चैहान, डा.पी.एल.बत्रा, ए0एस0रावत, पीएस जयाड़ा, त्रिलोक राणा, प्रमील रावत, पी.एस.रावत, मनमोहन रावत,जी.एस.जगुडी ,पीएलबी महावीर सिंह विष्ट , सकल चन्द, मुकेश, मीनबाला, सुनील , राधिका , प्रियंका, सन्दीप सिंह सहित सैकड़ों बच्चें मौजूद थे।
Post Views: 430
Thu Feb 21 , 2019
देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में अमेरिकन इण्डिया फाउण्डेशन (एआईएफ) के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार और अमेरिका इण्डिया फाउण्डेशन के मध्य स्टार्ट-अप, महिलाओं के नेतृत्व में सामाजिक उद्यमिता और सेल्फ सस्टेनिंग बिजनेस माॅडल पर विस्तार से चर्चा हुई। एआईएफ के कंट्री […]