HTML tutorial

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किये गए 145 चालान 

Pahado Ki Goonj

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किये गए 145 चालान 

बड़कोट- (मदन पैन्यूली) स्थानीय पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के बिना हेलमेट सवारी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 145 लोगों का चालान किया गया । जिसके अंतर्गत 14100 रुपए की वशूली की गई । बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 147 चालान किए गए जिसके अंतर्गत तेरा पुलिस एक्ट 11 / 121मोटर वाहन एक्ट के तहत तथा दो वाहन सीज किए गए जबकि 29 बिना हेलमेट के दुपहिया वाहनों पर सवारी कर रहे व्यक्तियों के चालान किए गए । चालान किए गए 6 मामले कोल्ट को अग्रसारित किए गए । सभी चालान किए गए मामलों में ₹14100 नगद राशि वसूल की गई उन्होंने कहा यातायात नियमों का उल्लंघन करना करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा तथा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उसे जारी रखा जाएगा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि शक्ति से अंकुश लगाया जाएगा अपराध करने वाले व्यक्ति को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Next Post

आर,टी,ई,का लाभ समय पर न मिलने से निजी विद्यालय संचालक नाराज 

आर,टी,ई,का लाभ समय पर न मिलने से निजी विद्यालय संचालक नाराज  बड़कोट (मदन पैन्यूली)– वित्तविहीन मान्यता प्राप्त संघठन की जिला स्तरीय बैठक बड़कोट के एक निजी विद्यालय में आयोजित की गयी, बैठक में बिभाग द्वारा आर टी ई की धनराशि 3 सालों से विद्यालयो और लाभार्थी गरीब छात्रों को न […]

You May Like