देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि गुरु रविदास की गणना महान संतों में की जाती है। सामाजिक समरसता, जनकल्याण और मानव उत्थान की जो राह उन्होंने दिखाई, वह न सिर्फ वर्तमान में अपितु आने वाले समय में भी प्रेरणा प्रदान करती रहेगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास के बताये हुए मार्ग पर चलते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों एवं कुरीतियों को दूर करने के लिये प्रयासरत् रहना चाहिए।