टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड: प्रतापनगर क्षेत्र के भदूरा पट्टी के कुड़ी गॉव में आज एक चमत्कारिक घटना हुई,घटना ये है कि पिछले 14 वर्षों से लापता चल रहे गॉव के युवक मनोज रावत अकस्मात घर वापस लौटे,जिसके आने के इंतजार में उसकी माँ की आँखे हर त्यौहार पर नम हो जाती थी,जिसके आने के इंतजार में वर्षो उसकी माँ चुपके चुपके रोती थी,उसके भाई बहन अपने भाई के इस तरह जाने से उदास रहते थे,कई लोगों ने मनोज के लौटने की उम्मीदें भी छोड़ दी थी,लेकिन ईश्वर की कृपा से वो सकुशल आज अपने घर आ पहुंचा है,फिलहाल ये तो नही बताया कि वो इतने सालों तक कहाँ रहा,उसने क्या काम किया?फिलहाल मनोज के परिजनों और गाँव वालों में उसके सकुशल घर वापस आने पर खुशी की लहर है।
आज एक बात का गम जरूर मनोज सहित उसके परिजनों को है कि उसके पिता स्व मैदर सिंह रावत जी अब इस दुनिया में नही है,विगत साल इनके पिता स्व मैदर सिंह रावत जी अकाल मौत के शिकार बने,इनके पिता बेहद सज्जन व्यक्ति थे,जो कि गॉव में भैरव देवता के औतारिया भी थे।मनोज के बड़े भाई गढ़वाली एल्बमो में कई गीतों में एक्टर की भूमिका निभाने वाले तेजपाल रावत है, तो छोटे भाई मनमोद रावत है।इनके चाचाजी श्री जीत सिंह रावत है जिनकी पत्नी पूर्व में गॉव की प्रधान भी रही है,मनोज को ढूंढने में इनके परिजनों ने काफी जगह दौड़ भाग की लेकिन तब मनोज इनको नही मिल सका लेकिन आज स्वयं अपने घर लौट आया है,जो कि ईश्वरीय चमत्कार है।अपने परिजनों से मिलकर मनोज भी खुश हैं और मनोज के परिजन भी बेहद खुश,है ये इनके स्व पिताजी मैदर सिंह जी की ईश्वर पर अटूट भक्ति का ही फल है कि आज आपका बेटा सकुशल वापस लौटा है।
बकाया विद्युत बिलों पर विलम्ब शुल्क अधिभार माफ करने को लेकर मोर्चा ने घेरी तहसील
Fri Feb 8 , 2019
बकाया विद्युत बिलों पर विलम्ब शुल्क अधिभार माफ करने को लेकर मोर्चा ने घेरी तहसील विकासनगर देहरादून- जनसंघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर मा0 मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विकासनगर श्री जितेन्द्र कुमार को सौंपा, जिसमें […]

You May Like
-
इलाहाबाद हाईकोर्ट मुकदमे में पेशी के दौरान इंदिरा के सम्मान में कोई भी अपनी जगह से खड़ा नहीं हुआ था, उसी का फैसला आने के बाद मुश्किलों में घिरने की वजह से इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 की रात से देश में इमरजेंसी लगाए जाने की सिफारिश कर दी ,इस सिफारिश को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने मंजूरी देते हुए देश में इमरजेंसी का एलान कर दिया
Pahado Ki Goonj June 25, 2018