टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड: प्रतापनगर क्षेत्र के भदूरा पट्टी के कुड़ी गॉव में आज एक चमत्कारिक घटना हुई,घटना ये है कि पिछले 14 वर्षों से लापता चल रहे गॉव के युवक मनोज रावत अकस्मात घर वापस लौटे,जिसके आने के इंतजार में उसकी माँ की आँखे हर त्यौहार पर नम हो जाती थी,जिसके आने के इंतजार में वर्षो उसकी माँ चुपके चुपके रोती थी,उसके भाई बहन अपने भाई के इस तरह जाने से उदास रहते थे,कई लोगों ने मनोज के लौटने की उम्मीदें भी छोड़ दी थी,लेकिन ईश्वर की कृपा से वो सकुशल आज अपने घर आ पहुंचा है,फिलहाल ये तो नही बताया कि वो इतने सालों तक कहाँ रहा,उसने क्या काम किया?फिलहाल मनोज के परिजनों और गाँव वालों में उसके सकुशल घर वापस आने पर खुशी की लहर है।
आज एक बात का गम जरूर मनोज सहित उसके परिजनों को है कि उसके पिता स्व मैदर सिंह रावत जी अब इस दुनिया में नही है,विगत साल इनके पिता स्व मैदर सिंह रावत जी अकाल मौत के शिकार बने,इनके पिता बेहद सज्जन व्यक्ति थे,जो कि गॉव में भैरव देवता के औतारिया भी थे।मनोज के बड़े भाई गढ़वाली एल्बमो में कई गीतों में एक्टर की भूमिका निभाने वाले तेजपाल रावत है, तो छोटे भाई मनमोद रावत है।इनके चाचाजी श्री जीत सिंह रावत है जिनकी पत्नी पूर्व में गॉव की प्रधान भी रही है,मनोज को ढूंढने में इनके परिजनों ने काफी जगह दौड़ भाग की लेकिन तब मनोज इनको नही मिल सका लेकिन आज स्वयं अपने घर लौट आया है,जो कि ईश्वरीय चमत्कार है।अपने परिजनों से मिलकर मनोज भी खुश हैं और मनोज के परिजन भी बेहद खुश,है ये इनके स्व पिताजी मैदर सिंह जी की ईश्वर पर अटूट भक्ति का ही फल है कि आज आपका बेटा सकुशल वापस लौटा है।