कमल नदी के तट पर रवांई बसंतोत्सव एवं विकास मेले का हुआ शुभारम्भ
पुरोला— (मदन पैन्यूली) नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने रविवार को कमल नदी के.तट पर क्रीड़ा मैदान में हरवर्ष लगनें वाले 15 दिवसीय रवांई विकास बसंतोत्सव मेले का उद्घाटन किया। विकास मेले में स्थानीय उत्पादों,रिंगाल व लकडी से निर्मित घरेलु उप योग का सामान समेत हेंडलूम,गरम कपडें,बनारसी व लुधियाना, मेरठ,मुरादाबादी सामान के स्टाल,लोगों के मनोरंजन को मौत का कुंआ समेत चरखीकी व्यवस्था
की गई है,उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि नगर
पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि 15 दिवस तक चलने वाले रवांई बसंतोत्सव विकास मेले में जहां रिंगाल,लकडी आदि स्थानीय उत्पादों की बिक्री प्रचार प्रसार होगा वहीं नगर वासियों व क्षेत्रीय की जनता को बहार से आये व्यापारियों की दुकानों से सस्ता सामान मिलेगा। नेगी ने क्षेत्र की जनता से मेले में मनोरंजन व सस्ता सामानखरीद कर लाभ उठाने की अपील की । उद्घाटन अवसर पर पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत,सभासद
विहार लाल,भूवनेष उनियाल,प्रमोद रावत,बरदेव नेगी
लक्ष्मी नारायण गुप्ता, विशाल रावत,सीताराम, दीपक आदि दर्जनों मौजूद थे।