HTML tutorial

31वीं जूनियर राष्ट्रीय नेटबाॅल प्रतियोगिता, भटिंडा, पंजाब 27 से 30 जनवरी तक होगी

Pahado Ki Goonj

उतराखण्ड , भटिंडा पंजाब –  31वीं जूनियर राष्ट्रीय नेटबाॅल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि  सरदार राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, कैबिनेट मंत्री, खेल विभाग, पंजाब के कर कमलों द्वारा उद्धघाटन किया । दिनांक 28-01-2019 में हुए प्री क्वाटर मुकाबले में पहला मैच बालिका वर्ग में हिमाचल बनाम उतराखण्ड का रहा जिसमें उतराखण्ड ने टाॅस जीतकर कोट साइड ली और हिमाचल ने सेन्टर पास लिया ।

पहले हाफ मै उतराखण्ड ने जबरदस्त टक्कर देकर हिमाचल टीम पर 5 गोल से बढ़त बना लि जिसमे हिमाचल के द्वारा 1ही गोल उतराखण्ड टीम पर किया गया ।

दूसरे हाफ़ में फिर उतराखण्ड ने बढ़त बनाते हुए 6 गोल हिमाचल की टीम पर कर दिए जिससे उतराखण्ड का स्कोर 11 गोल तक पहुँच गया ।

उतराखण्ड की कप्तान सुहाना मल ने जी.ए.(गोल अटेकर)की पोजीशन खेल कर 8 गोल की भागीदारी दी व जी.एस.(गोल सुटर) पोजीशन पर रही बबन प्रीत कौर ने 3 गोल की हिस्सेदारी निभाईं । इस तरह उतराखण्ड ने हिमाचल को 11-1 के अन्तर से मैच अपने नाम किया । अगला मैच 29 को सुबह 9 बजे खेला जाएगा । टीम कोच व मैनेजर रही रितु पुनडीर एव चन्चल यादव ने इस जीत पर खुशी जताई । यह जनकारी दिनेश पैन्यूली
टीम मैनेजर (बालक टीम) 31वीं, जूनियर राष्ट्रीय नेटबाॅल प्रतियोगिता, उतराखण्ड ने दी। 

Next Post

लोनिवि काला पानी छेत्र लंबगांव प्रतापनगर माेटर मार्ग पर चूना डलवाकर लाेगाें काे राहत पहुंचाने का काम करें

टिहरी-टिहरी बांध प्रभावित काला पानी छेत्र प्रतापनगर तहसील मुख्यालय ,विकास खंड सडक मार्ग छेत्र की एकमात्र यातायात का रास्ता है एक प्रकार से लाइफलाइन भी हैं।एक युटिलिटी वाहन पाले से फिसलकर सडक से बाहर हाे गयी आैर खाई मे गिरने से बाल बाल बचकर बडा हादसा हाेने से टल गया […]

You May Like