उतराखण्ड , भटिंडा पंजाब – 31वीं जूनियर राष्ट्रीय नेटबाॅल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सरदार राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, कैबिनेट मंत्री, खेल विभाग, पंजाब के कर कमलों द्वारा उद्धघाटन किया । दिनांक 28-01-2019 में हुए प्री क्वाटर मुकाबले में पहला मैच बालिका वर्ग में हिमाचल बनाम उतराखण्ड का रहा जिसमें उतराखण्ड ने टाॅस जीतकर कोट साइड ली और हिमाचल ने सेन्टर पास लिया ।
पहले हाफ मै उतराखण्ड ने जबरदस्त टक्कर देकर हिमाचल टीम पर 5 गोल से बढ़त बना लि जिसमे हिमाचल के द्वारा 1ही गोल उतराखण्ड टीम पर किया गया ।
दूसरे हाफ़ में फिर उतराखण्ड ने बढ़त बनाते हुए 6 गोल हिमाचल की टीम पर कर दिए जिससे उतराखण्ड का स्कोर 11 गोल तक पहुँच गया ।
उतराखण्ड की कप्तान सुहाना मल ने जी.ए.(गोल अटेकर)की पोजीशन खेल कर 8 गोल की भागीदारी दी व जी.एस.(गोल सुटर) पोजीशन पर रही बबन प्रीत कौर ने 3 गोल की हिस्सेदारी निभाईं । इस तरह उतराखण्ड ने हिमाचल को 11-1 के अन्तर से मैच अपने नाम किया । अगला मैच 29 को सुबह 9 बजे खेला जाएगा । टीम कोच व मैनेजर रही रितु पुनडीर एव चन्चल यादव ने इस जीत पर खुशी जताई । यह जनकारी दिनेश पैन्यूली
टीम मैनेजर (बालक टीम) 31वीं, जूनियर राष्ट्रीय नेटबाॅल प्रतियोगिता, उतराखण्ड ने दी।