उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके। पर मुख्य विकास अधिकारीप्रशान्त आर्य ने युवा व भावी मतदाताओं को मतदान दिवसकी शपथ दिलाई। कालेज ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौरमुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य अपरजिलाधिकारी हेमंत वर्मा, नोडल अधिकारी स्वीप/जिलासेवायोजन अधिकारी. विनायक श्रीवास्तव, सहायकनिदेशक बचत
वीणा त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित करकार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस केअवसर पर सभी युवा व भावी मतदाताओं के द्वारा मतदान दिवस की शपथ ली गई। भागीरथी कला संगम मंच के द्वारा भावी मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र बनाने तथा योग्यप्रत्याक्षी का चुनाव करने हेतु नुक्कड़ नाटक के जरिए नागरिकों को संदेश देने के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा महिला मतदाताजया राणा व
विजय लक्षमी का बेच अलंकरण कर सम्मानित किया गया।बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त ने पहलीवार बोटर बने युवा मतदाताओं को बधाई देते हुएकहा कि लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका होती है।प्रत्येक नागरिक का मत देने का अधिकार स्वतन्त्र है किसीजाति, धर्म आदि के बगैर दबाव में आए हुए अपने मत काप्रयोग करें तथा निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार काप्रयोग कर योग्य प्रत्याक्षी का चुनाव करें।मंच संचालन सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा ने किया।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी शान्तितलालशाह, यूकेडी विष्णुपाल सिंह रावत, कांग्रेस दिनेश गौड़, सहित आईटीवीपी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।