कलम के सिपाहियों की कहीं न कही कूच रही: डा. हरक सिंह।।
उत्तराखंड आंदोलन ने दुनिया के सबसे बड़े अहिंसक आंदोलनों में बनाई पहचान
: डा. हरक सिंह रावत
*स्टेट यूनियन वर्किंग जर्नलिस्ट का हरिद्वार मैं द्विवार्षिक प्रांतीय सम्मेलन संपन्न।।
प्रांतीय अध्यक्ष शंकरदत्त ,सचिव चिरंजीव सेमवाल बने।।
देहरादून*हरिद्वार*। पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट से संबद्ध स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का द्विवार्षिक प्रांतीय सम्मेलन का हरिद्वार मैं संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कर दी प्रदेश का दीप प्रज्वलित कर उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों से पधारे यूनियन के पदाधिकारी सदस्य द्वारा हिस्सा लिया गया साथ इस दौरान काफी संख्या में नव आगंतुक पत्रकारों द्वारा सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण संपन्न कराया !
हरिद्वार में रविवार को देश के सबसे
बड़े पत्रकार संगठन यानी बीते वर्ष इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस से संबंध स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स से उत्तराखंड में कई जिलों से गठित की गई कार्यकारिणी के तहत कई नए पुराने पत्रकारों द्वारा सदस्यता ग्रहण की गई है वहीं दूसरी ओर वर्तमान नव वर्ष में भी स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट मैं प्रत्येक जिले के पत्रकारों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है जिसे देखते हुए प्रदेश स्तर पर स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के समस्त पदाधिकारियों द्वारा एक दीवार से प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा शिरकत की गई जहाँ इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड आंदोलन ने दुनिया के सबसे बड़े अहिंसक आंदोलनों में अपनी पहचान कायम की है उस आंदोलन को पत्रकारों ने ही वह स्वरूप दिया जो विश्व प्रसिद्ध हुआ और जिसके बूते उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ उन्होंने बताया कि वह स्वयं उक्त आंदोलन का साक्षी रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि सैन्य विज्ञान के छात्र के नाते उन्होंने दुनिया की तमाम क्रांति ओं का अध्ययन किया लेकिन उसमें उत्तराखंड आंदोलन अपनी तड़ाका अकेला आंदोलन रहा है जिसे राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने का श्रेय पत्रकारों को जाता है समय के साथ पत्रकारिता के तौर तरीके बदल रहे हैं लेकिन इसकी जनपक्षीय भावना लोगों में विश्वास पैदा करने का काम करती है उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनपक्षीय पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी सरकार उनके साथ है इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों द्वारा कुछ पत्रकार साथियों के विरुद्ध दायर किए गए झूठे मुकदमे को वापस कराने की मांग करते हुए कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों से पधारे पत्रकार भी शामिल होने पहुंचे साथ ही साथ कुछ नव आगंतुक अथवा नए पत्रकारों द्वारा भी सदस्यता प्राप्त की गई जहां कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा नव आगंतुक पत्रकारों को सदस्यता हेतु शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार श्री सरदार रघुवीर सिंह जी व जनपद हरिद्वार की पहली महिला पत्रकार श्रीमती शशि शर्मा को व सामाजिक कार्य मे अपना महत्वपूर्ण योगदान के लिये श्री अनुराग कौशिक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा, महामंत्री गणेश खुगशाल गणी, प्रदेश उपाध्यक्ष मौ. गुलबहार गोरी, लक्ष्मी बिष्ट, क्रांति भट्ट, सुनील थपलियाल, प्रदेश सचिव चिरंजीव सेमवाल, गगन शर्मा, शेखर पन्त, लक्ष्मण सिंह नेगी, लखपत राणा, अरविन्द नौटियाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश रावत, प्रवक्ता विनोद रावत, डा। हरिश मैखुरी, देवेंद्र रावत , हरिद्वार जिला कार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष अखिलेश पोखरियाल, कोषाध्यक्ष सुमित सैनी, महासचिव अरुण कश्यप, कार्यक्रम संयोजक मनोज सैनी, लक्सर कार्यकारिणी से अध्यक्ष अमित गिरि गोस्वामी, महासचिव श्याम सिंह राठी, रुड़की कार्यकारिणी से अध्यक्ष हरिओम गिरि, महासचिव विनीत त्यागी, सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक अली, समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग, स्वतंत्र चेतना के संपादक चेतनानंद वैश्य, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मनोज सैनी ने किया।