HTML tutorial

टिहरी घर में लगी आग से दादा दादी समेत 6 लोग झुलसे दो की हालत गंभीर सभी हायर सेंटर रेफर

Pahado Ki Goonj

टिहरी
घर में लगी आग से दादा दादी समेत 6 लोग झुलसे दो की हालत गंभीर सभी हायर सेंटर रेफर

टेहरी:थौलधार ब्लाक के कंडी  सौड़ बाजार में मकान में आग लगने से दादा दादी समेत छह लोग बुरी तरह झुलस गए स्थानीय के लोगों के द्वारा आग पर काबू पाकर बच्चों को बाहर निकाला गया जिसके बाद निजी वाहनों से घायलों को सीएचसी छाम पहुंचाया गया आग में झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 व एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया जिनमें दो बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है आग लगने की वजह घर में रखा सिलेंडर बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि बच्चो के दादा के द्वारा जैसे ही सुबह घर के बिजली के स्विच को आन किया गया वैसे ही कमरो मे अन्दर रखा समान आग के गोले का रूप ले लिया जिसमें 6 लोग बुरी तरह झुलस गये

Next Post

10प्रतिशत छैटीज आरक्षण के लिए राज्य आंदोलनकारीयों का धरना

10प्रतिशत छैटीज आरक्षण के लिए राज्य आंदोलनकारीयों का धरना गांधी पार्क देहरादून राजपुर रोड़ पर दिया गया। Post Views: 562

You May Like